कैप्टन रोहित शर्मा ने की स्पिनर यूज़वेंद्र चहल की कुटाई, घुसे-थप्पड़ की बौछार से बदला चहल के चेहरे का रंग; देखे Video

Rohit Sharma And Chahal Video Viral: भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज के दो मैच खेले जा चुके हैं। दोनों टीमें एक-एक की बराबरी से सीरीज पर अपनी पकड़ बनाए हुए हैं। वही वनडे सीरीज का तीसरा मैच 1 अगस्त मंगलवार को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं इस बीच भारत-वेस्टइंडीज के बीच खेलें गए दूसरी वनडे मैंच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टीम के स्टार स्पिनर यजुवेंद्र चहल के धुनाई करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान विराट कोहली भी बगल में बैठे मुस्कुरा रहे हैं।

कैप्टन रोहित शर्मा ने की चहल की पिटाई (Rohit sharma and chahal)

रोहित शर्मा, विराट कोहली और यजुवेंद्र चहल तीनों दूसरे वनडे मैच की प्लेइंग इलेवन टीम का हिस्सा नहीं थे। ऐसे में तीनों डगआउट में बैठे काफी मस्ती करते नजर आ रहे थे। रोहित शर्मा और यजुवेंद्र चहल के बीच की मस्ती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि चहल के साथ विराट कोहली और जयदेव उनादकट बैठे हुए हैं। इस बीच रोहित शर्मा भी वहां पर आ जाते हैं और यूज़वेंद्र चहल के साथ मस्ती करने लगते हैं। पहले वह चहल को एक बार मारते हैं और फिर मजाकिया अंदाज में उन्हें पकड़कर कूटना ही शुरु कर देते हैं।

यूज़वेंद्र चहल की कुटाई देख जहां विराट कोहली के चेहरे पर हल्की सी मुस्कुराहट है, तो वही जयदेव उनादकट खुलकर मुस्कुरा रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने यह पूछना शुरू कर दिया है कि आखिर रोहित शर्मा किस वजह से युजवेंद्र चहल की कुटाई कर रहे हैं। बता दें कि दोनों के बीच सिर्फ अच्छी फ्रेंडशिप ही नहीं बल्कि काफी अच्छा बांड भी है, जिसकी झलक इस वीडियो में नजर आ रही है।

कब है भारत वेस्टइंडीज का तीसरा मैच?

भारत-वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज के दो मैच हो चुके हैं। ऐसे में जहां पहले मैच में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया था, तो वहीं दूसरे मैच में वेस्टइंडीज ने पलटवार करते हुए भारतीय खिलाड़ियों को चार विकेट से हराकर सीरीज पर 1-1 के साथ अपनी पकड़ बराबर कर ली है। वहीं अब दोनों के बीच तीसरा मैच 1 अगस्त को खेला जाएगा। यह मैच ही सीरीज का विजेता कौन होगा, इस बात को डिसाइड करेगा।

whatsapp channel

google news

 

ये भी पढ़ें- वेस्टइंडीज खिलाडि़यों का जोरदार पलटवार, दूसरे वनडे में भारत को हराया; 1-1 से सीरीज में बराबरी

Share on