बस कीजिये थोड़ा इंतजार! अगले महीने लॉंच हो रही Bullet 350 Next Generation, जानें कीमत से लेकर फीचर तक सबकुछ

Bullet 350 next generation: बाइक लवर्स के बीच रॉयल एनफील्ड बाइक्स इन दिनों सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। ऐसे में सभी की नजरें हमेशा रॉयल एनफील्ड की अपकमिंग बाइक पर टिकी रहती है। अगर आप भी रॉयल एनफील्ड की नई बुलेट 350 का इंतजार कर रहे हैं, तो बता दें कि फाइनली इसकी लॉन्च डेट सामने आ चुकी है। कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट के ऐलान के साथ बता दिया है कि नई बुलेट 350 इसी साल 30 अगस्त को अपने नेक्स्ट जनरेशन के साथ ऑटो इंडस्ट्री में एंट्री करने वाली है।

बता दे बीते 1 साल में इसे कई बार रोड पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। वही टेस्टिंग के दौरान इसके कई स्पाई शार्ट भी सामने आए थे, जिसके मुताबिक बुलेट बाइक का यह सबसे पुराना और सबसे प्रतिष्ठित मॉडल अपनी नई नेक्स्ट जनरेशन इमेज के साथ ग्राहकों को लुभाने 30 अगस्त को आ रहा है। आइए हम बताएं कंपनी इसमें आपको क्या धांसू फीचर दे रही है और इसका इंजन और माइलेज कैसा होगा?

कैसी है नई बुलेट 350 (Bullet 350 next generation)

रॉयल एनफील्ड ने अपनी इस नई बुलेट में सबसे बड़ा बदलाव यह किया है कि उन्होंने 349 सीसी J-प्लेटफार्म के साथ इसे पेश करने की प्लानिंग की है। बता दे यह मोटर पहले से मौजूद क्लासिक 350, हंटर 350 और उल्का 350 से काफी मिलता-जुलता होगा। इसका यह दमदार इंजन 20.2hp की पावर और 27Nm की टार्क जनरेट करने में सक्षम बताया जा रहा है। साथ ही इसे 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़े जाने की रिपोर्ट भी सामने आई है।

बुलेट 350 में बदलाव और खासियत(Bullet 350 Next Generation)

गौरतलब है कि मौजूदा समय में बुलेट को अधिक किफायती किक स्टार्ट ओन्ली वैरीअंट के साथ-साथ इलेक्ट्रिक के महंगे वैरीअंट के साथ मार्केट में उतारने की प्लानिंग है। ऐसे में जहां कंपनी पहले नए अपडेट के साथ पुराने मॉडल को ही पेश करेगी। जिसमें आपकों नए इंजन के साथ-साथ कई नए और जबरदस्त फीचर भी मिलेंगे।

whatsapp channel

google news

 

ये भी पढ़ें- 3 अगस्त को लॉन्च होगी ऐथर की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450S, 115KM की रेंज के साथ धांसू है फिचर

इसके साथ ही मालूम हो कि ये नई अपडेटेड बुलेट में मौजूदा क्लासिक 350 के लुक से लेकर सभी फीचर को कॉपी किया गया है। ऐसे में इसमें एक रेगुलर टेलीस्कोपिक फोर्क के साथ-साथ ट्विन शॉक एबजॉर्बर और एक डबल डाउनट्यूब फ्रेम भी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है इसके अलावा इस नई बुलेट 350 में व्हील और टायर का साइज भी क्लासिक के बराबर ही हो सकता है।

क्लासिक से क्या-कया अलग होगा?

बुलेट 350 में क्लासिक 350 के मुकाबले अंतर की बात करें तो इसमें आपकों क्लासिक की स्प्लिट सीट की जगह सिंगल-पीस सीट मिलेगी। इसके अलावा क्लासिक की हेडलाइट पर लगा हुड बुलेट में नजर नहीं आयेगा और बुलेट 350 में टेल-लैंप का डिजाइन भी संभवतः क्लासिक 350 से अलग होगा। साथ ही बता दे कि अब तक बुलेट के सभी वैरिएंट में केवल रियर ड्रम ब्रेक ही दिये जाते थे। हालांकि, क्लासिक और अधिक हंटर 350 में रियर डिस्क ब्रेक भी दिये गए हैं। ऐसे में शायद ये सुरक्षा फीचल आपकों बुलेट में भी नजर आ आ सकता है।

नई बुलेट 350 की कीमत

अब बात इस अपडेटेड बुलेट की कीमत की करें तो बता दे कि कंपनी इसे हंटर और क्लासिक की कीमत के बीच के किसी प्राइस पर मार्केट में पेश कर सकती है। हालांकि बता दे कि कंपनी की ओर से अब तक इसकी कीमत को लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया गया है।

ये भी पढ़ें- होंडा जल्द लॉंच करेगी अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक, जाने कब होंगे लॉन्च और क्या होगा खास?

Share on