Deepika Chikhalia Bold Movie: 90 के दशक में दूरदर्शन पर प्रसारित रामानंद सागर की ‘रामायण’ में सीता की भूमिका निभाने वाली दीपिका चिखलिया आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। 58 साल की दीपिका चिखलिया को देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी रामायण की सीता के तौर पर जाना जाता है। दीपिका ने ‘रामायण’ और ‘लव-कुश’ के अलावा कई फिल्मों में भी काम किया ।है हालांकि उनका फिल्मी करियर कुछ खासा कमाल का नहीं रहा।
दीपिका ने साल 1993 में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। रामायण साल 1987 में बनी थी, ऐसे में जब दीपिका को लोगों ने सीता के रोल में देखा तो पहले काफी जमकर विरोध किया। इसके पीछे उनकी फिल्मों में निभाए गए उनके बोल्ड किरदार थे।
ये भी पढ़ें- ‘रामायण की सीता’ की बेटी है बेहद ग्लैमरस, तस्वीरें में खूबसूरत देख आप भी रह जायेंगे दंग!
कभी दीपिका की खूबसूरती के कायल थे लोग
दीपिका चिखलिया ने जब फिल्मों की दुनिया में कदम रखा तो उनकी पहली फिल्म ‘सुन मेरी लैला’ थी इसके बाद उन्होंने रुपए दस करोड़, घर का चिराग और खुदाई जैसी बैक-टू-बैक कई फिल्मों में काम किया। दीपिका इन दिनों अपनी खूबसूरती के चलते हमेशा चर्चाओं में रहती थी। इसके अलावा दीपिका को फिल्मों में बोल्ड किरदार के लिए भी जाना जाता था। फिल्म चीख और रात के अंधेरे में उन्होंने अपने बोल्ड किरदार से हर किसी को हैरान कर दिया था। इन फिल्मों की वजह से उन्हें बी-ग्रेड एक्ट्रेस का तमगा भी मिल गया था।
ये भी पढ़ें- रामायण की सीता चूल्हे पर खाना बनाते दिखी, फैंस बोले मा को फिर बनवास मिल गया !
दीपिका ने इस दौरान बैक-टू-बैक अपनी फिल्मों में कई बोल्ड सीन दिए। ऐसे में जब अचानक से 1987 में रामायण में सीता की भूमिका में नजर आए तो उनसे जुड़ी कॉन्ट्रोवर्सी हंगामे की वजह बनी। उन्हें सीता के अवतार में देखने के बाद लोग भड़क गए। लोगों ने जमकर इसका विरोध किया, लेकिन कुछ ही समय में दीपिका चिखलिया ने अपने दमदार अभिनय से लोगों को अपना मुरीद बना लिया और लोगों ने धीरे-धीरे दीपिका को बोल्ड इमेज से परे माता सीता के किरदार में पसंद करना शुरू कर दिया।