राम मंदिर निर्माण में सरकार ने दिया कितना चंदा? मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कर दिया खुलासा !

Ram Mandir Ayodhya Donation: इस समय पूरा देश भगवान राम की भक्ति में डूबा हुआ है. अयोध्या के राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है और इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर मैं सरकार के द्वारा दिए गए चंदा का खुलासा किया है. योगी आदित्यनाथ ने यह स्पष्ट किया है कि राम मंदिर निर्माण में मिलने वाली राशि कहां से आई.

चंदा को लेकर योगी आदित्यनाथ ने बताया सच(Ram Mandir Ayodhya Donation)

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने एक इंटरव्यू का वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है. इस वीडियो में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रहे हैं कि” कारसेवकों ने बलिदान दिया इसके लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मार्गदर्शन था, विश्व हिंदू परिषद का नेतृत्व था और पूज्य संतों का आशीर्वाद था. उसे आंदोलन से राम जन्मभूमि में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा था और इसमें एक पैसा भी सरकार ने नहीं दिया है. योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि ना केंद्र की सरकार ने चंदा दिया और ना ही राज्य की सरकार ने, यह सारा पैसा राम भक्तों ने देश भर से दिया है दुनिया भर से दिया है.

सरकार ने कहां पैसा किया खर्च

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह भी बताया कि सरकार किन कामों में पैसा खर्च कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार राम मंदिर के बाहर के इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे रेलवे स्टेशन का काम, एयरपोर्ट का निर्माण, गेस्ट हाउस बनाने का काम, क्रूज़ सेवा, सड़क का चौड़ीकरण, पार्किंग की सुविधा जैसे कामों पर पैसा खर्च कर रही है. उन्होंने कहा कि यह सभी काम सरकार के पॉलिसी के अंतर्गत हो रहा है.

देशवासियों ने दिल खोलकर दिया राम मंदिर के लिए चंदा:- Ram Mandir Ayodhya Donation

आपको बता दे कि देशभर से राम मंदिर को लोग दिल खोलकर चंदा दे रहे हैं. देशभर से मंदिर के लिए खूब चढ़ावा आ रहे हैं और यहां रोजाना तीन से चार लाख रूपए दान में आ रहा है। अगले महीने की बात करें तो यह रकम डेढ़ से 2 करोड रुपए तक पहुंच रही है हालांकि ऑनलाइन दान की भी अभी तक कोई गिनती नहीं हुई है.

whatsapp channel

google news

 

Also Read: अयोध्या आने वालों लोगो को बड़ा तोहफा, लें सकेगें सरयू नदी मे सोलर बोट का आनंद; जाने किराया

22 जनवरी को होना है रामलला का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम

22 जनवरी को श्री राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा और इसके लिए मूर्ति का चयन किया जा चुका है. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर लोगों में काफी ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है. राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर लोग काफी ज्यादा खुश हैं.

Share on