पश्चिमी चंपारण के लिए खुशखबरी, जिले के डीएम को पीएम मोदी करेंगे सम्मानित, देश में बढ़ी जिले की शान

बिहार (Bihar) के पश्चिमी चंपारण जिले के जिलाधिकारी कुंदन कुमार (East Champaran DM Kundan Kumar) को बेहतर काम के लिए एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) सम्मानित करेंगे। बता दें कि कुंदन कुमार को लॉकडाउन में बाहर से लौटे मजदूरों को उद्यमी बनाने, चनपटिया स्टार्टअप जोन की स्थापना के अभिनव प्रयोग के लिए प्रधानमंत्री सिविल सर्विस दिवस पर 21 अप्रैल को नवाजा जाएगा। डीएम कुंदन कुमार ने जानकारी दी कि भारत के सबसे प्रतिष्ठित प्रधानमंत्री सम्मान 2021 के तहत इनोवेशन कैटेगरी में सम्मान के लिए मुझे सेलेक्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा स्टार्टअप जोन के लिए 20 लाख रुपए की अवार्ड राशि भी मिलेगी।

DM Kundan Kumar

डीएम कुंदन कुमार को सम्मानित करेंगे प्रधानमंत्री

बता दें कि कुंदन कुमार इससे पहले भी बेहतरीन कार्य के लिए सम्मानित हो चुके हैं। बांका में पदस्थापित रहने के दौरान उन्नयन योजना के लिए कुंदन कुमार को पीएम नरेंद्र मोदी से अवार्ड मिला था। अब जिले में स्टार्टअप जोन के लिए दूसरी दफा पीएम नरेंद्र मोदी सम्मानित करेंगे। जिले वासियों के लिए दोहरी खुशी का विषय है। पहला कुंदन कुमार के इनोवेशन से चनपटिया के बाद हरनाटांड़ एवं चौतरवा में औद्योगिक हब बनाने का काम जारी है। दूसरा पीएम नरेंद्र मोदी से जिले को नवाजे जाने का गौरव हासिल हुआ है।

DM Kundan Kumar

whatsapp channel

google news

 

साल 2020 में जब कोविड अपने लहर पर थी तब डीएम कुंदन कुमार ने देश भर से लौटे प्रवासियों मजदूरों के लिए क्वरांटाइन के समय बात की। श्रमिकों का स्किल मैपिंग किया गया। 20 एकड़ जमीन में फैले चनपटिया के स्टार्टअप जोन में अभी तक 57 उद्यमियों ने उद्योग धंधे स्थापित कर लिए हैं।

DM Kundan Kumar

डीएम कुंदन कुमार ने कहां की पीएम नरेंद्र मोदी से सम्मान प्राप्त होना जिले के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने इस सम्मान को जिले के अफसर, कर्मचारी, मजदूर और जनता को समर्पित किया है। उन्होंने कहा कि स्टार्टअप जोन से देशभर में जिले की रंगत बढ़ी है।

Share on