Friday, September 22, 2023

प्रोफेसर साहब का ‘तेरी आंख्‍या का यो काजल’ के गाने पर महंगा पड़ा ठुमका लगाना, नप गए कई

गायिका और डांसर सपना चौधरी का गाना ‘तेरी आंख्या का यो काजल’ यह गाना यूट्यूब पर तो बवाल मचाया ही है। इसके साथ ही यह लोगों को काफी पसंद है। अक्सर शादी पार्टी या किसी अन्य मौके पर आप इस गाने को सुन सकते हैं। लेकिन राजेंद्र कॉलेज के प्रोफेसरों के लिए यह गाना दु:स्वप्न बन गया है।

दरअसल 3 दिसंबर को राजेंद्र जयंती समारोह के बाद इसी गाने पर शिक्षकों के डांस का वीडियो वायरल हुआ, फिर क्या था वीडियो वायरल होने के बाद इन प्रोफेसरों पर कार्यवाही हो गई, वह भी कुलाधिपति के स्तर से। राजभवन की जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर तत्कालीन प्राचार्य डॉ अमित रंजन सिंह समेत 12 प्रोफेसरों को निलंबित कर दिया गया है। जेपी विश्वविद्यालय जेपी यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर फारुख अली के निर्देश पर प्रभारी कुलसचिव आरती श्रीवास्तव ने निलंबन का पत्र जारी किया है। इस मामले में प्राचार्य समेत 12 प्रोफेसरों एक इंक्रीमेंट पहले ही काट दिया गया है।

वीडियो वायरल होने पर कुलाधिपति ने कराई थी जांच

आपको बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय और पटना विश्वविद्यालय के कुलपति को जांच की जिम्मेदारी सौंपी थी। कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर राजभवन में इन शिक्षकों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। यह जेपी विश्वविद्यालय के इतिहास में सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।

whatsapp

इसकी जांच के लिए कुलपति प्रोफेसर फारुख अली ने 3 सदस्य जांच कमेटी बनाई थी उसमें कुल अनुशासन डॉ कपिल देव सिंह, डीएसडब्ल्यू डॉ उदय शंकर ओझा और डीन एवं पूर्व कुलपति प्रोफेसर अशोक कुमार सदस्य थे। उन्होंने भी मामले में अपनी रिपोर्ट दी थी लेकिन जांच सही ढंग से नहीं करने के कारण कुलानाशासक डीएसडब्ल्यू और डीन को भी राजभवन ने निलंबित कर दिया

राजेंद्र कॉलेज के इन शिक्षकों को किया गया है निलंबित

  • डॉ. सद्दाब हासमी -असिस्टेंट प्रोफेसर, अर्थशास्त्र – राजेंद्र कॉलेज – पीसी विज्ञान कॉलेज
  • डॉ. ऋचा मिश्रा – असिस्टेंट पोफेसर हिंदी- राजेंद्र कॉलेज – रामजयपाल कॉलेज
  • डॉ. रमेश कुमार – असिस्टेंट पोफेसर, अर्थशासत्र – राजेंद्र कॉलेज – गंगा सिंह कॉलेज
  • डॉ. अब्दुला रसदी के – असिस्टेंट पोफेसर, अर्थशास्त्र- राजेंद्र कॉलेज – जगलाल चौधरी कॉलेज
  • डॉ. तनु गुप्ता – अस्टिेंट पोफेसर, रसायन शास्त्र – राजेंद्र कॉलेज – जगदम कॉलेज
  • डॉ. गोपाल कुमार सहनी -असिस्टेंट प्रोफेसर, वाणिज्य – राजेंद्र कॉलेज- जगलाल चौधरी कॉलेज
  • डॉ. इकबाल जाफर अंसारी -असिस्टेंट पोफेसर, अर्थशास्त्र- राजेंद्र कॉलेज- जगदम कॉलेज
  • डॉ. तनुका चटर्जी – असिस्टेंट पोफेसर, अंग्रेजी – राजेंद्र कॉलेज,- आरजे कॉलेज
  • डॉ. बेटियार सिंह साहू – अस्टिेंट प्रोफेसर, हिंदी – राजेंद्र कॉलेज – जगलाल चौधरी , कॉलेज
  • प्रो. प्रमेंद रंजन सिंह प्राचार्य – एन कॉलेज गोरियाकोठी, सिवान -प्रतिकुलपति कार्यालय
  • डॉ. विवेक तिवारी – एसिस्टेंट पोफेसर,मनोविज्ञान – राजेंद्र कॉलेज -जगदम कॉलेज
  • डॉ. रूपा मुखर्जी -एसिस्टेंट प्रोफेसर रसायन शास्त्र – राजेंद्र कॉलेज- आरजे कॉलेज
  • डॉ. रामानुज यादव -असिस्टेंट पोफेसर, ङ्क्षहदी – राजेंद्र कॉलेज – गंगा सिंह कॉलेज

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,867FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles