Pralay kab hoga : इस दिन धरती पर आएगा प्रलय, खत्म हो जाएगा सबकुछ, वैज्ञानिकों ने बता दिया समय

Pralay kab hoga : अक्सर दुनिया खत्म होने की भविष्यवाणी सुनने को मिलती रहती है. बाबा बेंगा और कई लोगों ने अभी तक भविष्यवाणी करके बताया है कि आखिर दुनिया कब खत्म होगी. वैज्ञानिकों ने हिरोशिमा और नागासाकी परिवार परमाणु हमला होने के बाद महाविनाश की घड़ी भी बनाई है. कहा जाता है कि इस घड़ी में 12:00 बजते ही यह तय हो जाएगा की धरती इंसानों के रहने लायक नहीं है.

इसके अलावा दुनिया में टाइम ट्रेवल ( Time Travel ) होने का भी दावा कई लोगों ने किया है और धरती पर प्रलय आने की अलग-अलग तारीख भी बताइ है. कुछ समय पहले एक स्टडी की गई जिसमें बताया गया कि दुनिया कब खत्म होने वाली है. इसमें यह भी बताया गया की धरती पर इंसान और कोई जीव जंतु नहीं बचेगा. वैज्ञानिकों ने एक लंबा शोध किया है जिसके बाद दुनिया खत्म होने की तारीख बताई है. वैज्ञानिकों ने बताया है कि दुनिया में सिर्फ तबाही ही तबाही नजर आएगा.

दुनिया में आएगी तबाही (Pralay kab hoga)

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वैज्ञानिकों ने बताया है कि अभी प्रलय आने में काफी लंबा समय है. ब्रिस्टल विश्वविद्यालय( Bristol University) के वैज्ञानिकों ने एक शोध किया. इस शोध के लिए वैज्ञानिकों ने कंप्यूटर सिमुलेशन तकनीक का इस्तेमाल किया और यह जानने की कोशिश की, की कब प्रलय आएगा. इस शोध में हैरान कर देने वाले खुलासे हुए.

वैज्ञानिकों के अनुसार 250 मिलियन साल के बाद धरती पर प्रलय आएगा. इस प्रलय से सब कुछ खत्म हो जाएगा और धरती पर पेड़ पौधे भी नहीं बचेंगे. धरती का तापमान 70 डिग्री सेल्सियस के ऊपर पहुंच जाएगा। ऐसे में सब कुछ जलकर खाक हो जाएगा.

वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि जिस तरह दुनिया में कार्बन उत्सर्जन हो रहा है, वह देखते हुए प्रलय की घड़ी बहुत ही नजदीक दिख रही है. हो सकता है कि 66 मिलियन साल पहले भी प्रलय आ जाए. वैज्ञानिकों का कहना है कि डायनासोर खत्म होने के बाद यह पहली बार सामूहिक तबाही आएगी.

Also Read: Trending News: इस भैंस की कीमत है 10 करोड रुपए से अधिक, हर महीने 70000 से अधिक की करता है कमाई

उस समय कार्बन डाइऑक्साइड का स्तर दो गुना हो जाएगा और इंसान के शरीर से गर्मी के वजह से पसीना नहीं निकल पाएगा. गर्मी काफी ज्यादा बढ़ जाएगी इसके बाद लोग मर जाएंगे. धरती के सभी महाद्वीप एक साथ मिल जाएंगे और एक विशाल द्वीप का निर्माण हो जाएगा. धरती एक डोनेट का आकार ले लेगी और महासागर के बीच में चला जाएगा. धरती का अधिकांश हिस्सा प्रशांत महासागर के अंदर डूब जाएगा. हालांकि आपको डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि अभी प्रलय आने में काफी समय बाकी है.

Jahnvi Mishra