Sunday, September 24, 2023

पटना के चौराहों पर लगे सीएम नीतीश की कुर्सी काटते बीजेपी नेताओं के पोस्‍टर

बिहार में विधानसभा चुनाव भले ही संपन्न हो गया है लेकिन बिहार के मुख्य विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल द्वारा जेडीयू बीजेपी को घेरने का सियासत लगातार जारी है. कभी ट्वीट के जरिए तो कभी पोस्टर वार के द्वारा. आरजेडी कोई भी मौका चूक नहीं रही है. अरुणाचल प्रदेश में जदयू विधायकों को भाजपा द्वारा अपने पाले में शामिल करने के बाद बिहार की सियासत में आरजेडी अपने लिए संभावनाएं तलाशने में जुट गया है.

इस तनातनी के बीच भाजपा और जदयू द्वारा दोनों की ओर से बार-बार कहा जा रहा है कि एनडीए में सब कुछ ठीक है, लेकिन राजद और कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल मानने को तैयार नहीं कि दोनों के बीच सब कुछ सामान्य है. क्योंकि अरुणाचल प्रदेश मामले को लेकर जदयू और बीजेपी में तनातनी साफ दिखी है जदयू के नेता बीजेपी नेताओं पर लगातार हमलावर है.

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए नीतीश के महागठबंधन में वापसी की संभावनाओं पर कहा कि पार्टी के नेताओं में बैठक के बाद तय करेंगे कि क्या करना है. राजद द्वारा नीतीश कुमार को महा गठबंधन में शामिल करने की पुरजोर कोशिश जारी है. नए साल के पहले दिन ही पटना के चौराहों और सड़कों पर जगह-जगह पोस्टर लगाकर जेडीयू और भाजपा में टकराव दिखाने की कोशिश भी तेज हो गई है.

whatsapp

युवा राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव ऋषि यादव के हवाले से लगाए गए पोस्टर में सीएम बिहार के मुख्यमंत्री नीतीशकुमार कुर्सी पर बैठे दिख रहे हैं. वहीं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय उनकी कुर्सी का पांव काटते दिख रहे हैं. वहीं, सुशील मोदी पोटली लेकर दिल्ली जाते दिख रहे हैं. इधर, पीएम नरेंद्र मोदी को बीजेपी नेताओं को शाबासी देते हुए दिखाया गया है.

जनता दल यूनाइटेड के नेताओं का कहना है कि बिहार में कोई संकट नहीं है सब कुछ ठीक है. कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल सत्ता में आने के लिए परेशान है इसी परेशानी में तरह-तरह की बयानबाजी के साथ ही हथकंडे अपनाए जा रहे हैं जो सफल नहीं होने वाले हैं. राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार और बीजेपी का गठबंधन बेमेल है.

google news

वही जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता अजय आलोक ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा जिसके नेता दिल्ली में नया साल मना रहे हैं उनकी क्या बात की जाए. भले ही एनडीए के नेताओं द्वारा कहा जा रहा है कि बिहार में सब कुछ स्थिर है लेकिन ऐसा तो नहीं दिख रहा है. अरुणाचल प्रदेश की घटना के बाद बिहार में सियासत उबाल पर है. इसी को लेकर विपक्ष को संभावनाएं दिख रही है तो वह ऐसा कोई भी मौका चूकना नहीं चाहती

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,869FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles