अब डाकघर मे ऑनलाइन होगा स्पीड पोस्ट, घर से डाकिया ले जाएगें पार्सल, घर बैठे होगा कई काम

डिजिटल इंडिया (Digital India) की ओर बढ़ते भारत के हर कदम में जल्द ही भागलपुर (Bhagalpur) का नाम भी जुड़ने वाला है। यह बात तो हम सभी जानते हैं कि स्पीड पोस्ट करना हो या फिर कोई पार्सल भेजना हो, ऐसे कामों के लिए डाक घर (Post Office) जाने की जरूरत पड़ती है, लेकिन अब आपको डाकघर नहीं जाना पड़ेगा बल्कि खुद डाकिया आपके घर आपके स्पीड पोस्ट बुकिंग का सामान लेने आएगा। बता दें कि पहले चरण में यह सुविधा सिर्फ कुछ ग्राहकों को ही दी जा रही है, जल्द ही इस सुविधा का विस्तार भी किया जाएगा।

अब डिजिटल होगा डाक विभाग

डाक विभाग ने बदलते भारत के साथ अपनी सुविधाओं में भी बदलाव करने का फैसला कर लिया है। इस कड़ी में देशभर के डाकघरों को आपस में जोड़ दिया गया है। पुराने मनीआर्डर के बदले अब ई-मनीआर्डर सेवा शुरू की जा रही है। डाकघर के खाते से रुपए निकालने की सुविधा भी लोगों को अब घर पर ही दी जा रही है। डाक विभाग डाक घर को डिजिटल इंडिया के मोड में लाने की तैयारी में जुटा हुआ है। वहीं इस पूरे मामले पर डाक अधीक्षक आरपी प्रसाद ने बताया कि स्पीड पोस्ट व पार्सल की बुकिंग अब ऑनलाइन की जा सकती है। हालांकि यह सुविधा मौजूदा समय में सिर्फ बड़े ग्राहकों को दी जाएगी।

ऑनलाइन करना होगा टिकट का भुगतान

इस कड़ी में अब ग्राहक इंटरनेट के माध्यम से स्पीड पोस्ट या पार्सल की बुकिंग कर सकते हैं। टिकट की कीमत ऑनलाइन भुगतान के जरिए ही की जाएगी। डाकिया घर पर आकर आपका स्पीड पोस्ट और पार्सल खुद लेकर जाएगा। पहले चरण में डाक विभाग स्पीड पोस्ट व पार्सल की ये खास सुविधा बड़े ग्राहकों के लिए शुरू कर रही है। इसके बाद अन्य ग्राहकों के लिए भी धीरे-धीरे इस सुविधा को शुरू किया जाएगा। बता दे आने वाले दिनों में डाकघर से मिलने वाले गंगाजल सहित अन्य उत्पादों को भी ऑनलाइन ऑर्डर के जरिए ग्राहक घर बैठे ही मंगा सकेंगे।

Share on