ये हैं Post Office की सबसे बेस्ट स्कीम! सिर्फ 5 साल के निवेश में मिलेंगे 14 लाख से ज्यादा, अभी जुड़े

पोस्ट ऑफिस (Post Office) अपने ग्राहकों के लिए एक और नई स्कीम लिख रही है। इससे सभी उम्र के लोगों को फायदा मिलेगा। आप भी पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम के जरिए सुरक्षित निवेश कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप इस स्कीम में निवेश करने के बाद कुछ सालों में ही लखपति भी बन जाएंगे। पोस्ट ऑफिस की इस नई स्कीम (Post Office New Scheme) का नाम सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (Senior Citizen Saving Scheme) है, जिसमें आपको 7.4 फ़ीसदी की दर से ब्याज मिलता है। यानी एक साधारण निवेश से आप 5 सालों में 14 लाख रुपए का मोटा फंड जुटा सकते हैं।

Post Office

क्या है सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम

अगर आप रिटायर हो चुके हैं तो आपके लिए पोस्ट ऑफिस की यह सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम बेहद फायदेमंद साबित होगी। अपनी जिंदगी भर की कमाई को आप ऐसे ही कहीं निवेश करने के बजाय पोस्ट ऑफिस कि इस स्कीम में निवेश कर सुरक्षित रख सकते हैं। साथ ही आपको इसमें ज्यादा मुनाफा भी मिलेगा।

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम की उम्र सीमा क्या है

पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में इन्वेस्ट करने के लिए यह जरूरी है कि आपकी उम्र 60 साल की हो। 60 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोग इस स्कीम में अपना खाता खुलवा सकते हैं। इसके अलावा जिन लोगों ने वॉलंटरी रिटायरमेंट स्कीम ले रखी है, वह लोग भी इस स्कीम में अपना खाता खुलवा सकते हैं।

whatsapp channel

google news

 

Post Office Senior Citizen Saving Scheme

5 साल में मिलेंगे 14 लाख रुपए

अगर आप पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन स्कीम में एक मुश्त 10 लाख का निवेश करते हैं, तो सालाना 7.4 फ़ीसदी की ब्याज दर से आपको 5 साल बाद में मैच्योरिटी और निवेश की कुल रकम 14,28,964 रुपए मिलेगी। इसमें आपका ब्याज ₹428964 का होगा।

Post Office Senior Citizen Saving Scheme

बता दे इस स्कीम के साथ आपको खाता खुलवाने के लिए न्यूनतम राशि के तौर पर ₹1000 जमा करने होंगे। इसके अलावा इस खाते में अधिकतम 15 लाख रुपए आप जमा कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आपकी खाता खुलवाने की रकम 1 लाख रुपये से कम है तो आप नगद पैसा देकर भी खाता खुलवा सकते हैं। वहीं एक लाख से अधिक रकम के साथ खाता खुलवाने पर आपको चेक देना होगा।

Share on