पीएम आवास योजना के तहत किसे मिलता है घर? अगर चाहिये तो इस तरह मिलेगा लाभ

pm awas yojana kaise milega: हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसके पास अपना घर, अपनी छत हो। लोगों के इसी सपने को साकार करने के लिए केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत भारत सरकार (Indian Government) उन लोगों को अपना घर अपने छात्र दे रही है, जिनके पास पक्के घर नहीं है। अब तक भारत सरकार की इस योजना (Indian Government Yojana) का लाभ लाखों लोगों को मिल चुका है। इस स्कीम के मद्देनजर मैदानी इलाकों में घर बनाने के लिए 1 लाख 20 हजार रुपए और पहाड़ी इलाकों में लाभार्थियों को घर बनाने के लिए 1 लाख 30 हजार रुपए की राशि सरकार की ओर से दी जा रही है।

किसको मिलता है प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ

प्रधानमंत्री आवास योजना के मद्देनजर जिन लोगों को घर मिल रहा है, इसके बारे में प्रधानमंत्री आवास योजना के अधिकारी राजेश त्रिपाठी द्वारा पूरी जानकारी साझा की गई है। राजेश त्रिपाठी ने एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान बताया कि हर साल में अलग-अलग लक्ष्य भारत सरकार और राज्य सरकार की ओर से घर आवंटित करने के लिए बनाए जाते हैं। वही पात्रता के मुद्दे पर बात करते हुए राजेश त्रिपाठी ने कहा कि इस योजना के तहत गरीब परिवारों को मकान आवंटित किए जाते हैं। इसमें उन लोगों को घर दिया जाता है, जिनके पास पक्का मकान नहीं होता। आवास योजना के तहत लिस्ट तैयार करते समय इस बात का खास तौर पर ख्याल रखा जाता है कि लाभार्थी के पास कोई मोटर युक्त दो पहिया, तीन पहिया वाहन तो नहीं है।

किन लोगों को नहीं मिलता प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ

  • दोपहिया या तीन पहिया वाहन रखने वाले लोगों को पीएम आवास योजना में शामिल नहीं दिया जाता है।
  • इसके साथ ही अगर किसी के पास 50,000 या इससे अधिक का किसान क्रेडिट कार्ड है, तो उसे भी पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिलता।
  • साथ ही परिवार में अगर कोई सरकारी कर्मचारी है, तो ऐसे व्यक्ति के परिवार को भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिलता है।
  • इसके अलावा अगर किसी परिवार में कोई व्यक्ति ₹10000 प्रति महीना कमा रहा है, तो ऐसे व्यक्ति को भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिलता है।
  • इसके अलावा जिस परिवार में फ्रिज लैंडलाइन कनेक्शन या ढाई एकड़ या उससे अधिक खेती की जमीन है, तो उन परिवारों को भी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास पाने का पात्र नहीं माना जाता।

कैसे करें प्रधानमंत्री आवास योजना में ऑनलाइन आवेदन

प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उठाने के लिए आप आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अगर आप आवेदन कर चुके हैं तो लिस्ट में अपना नाम की देख सकते हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना पूरे देश में लागू है। सरकार इस स्कीम के तहत आवेदन करने वाले का नाम सुनकर नई लिस्ट में डाल देती है। ऐसे में अगर आपने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए अप्लाई किया है, तो आप पीएम आवास योजना की वेबसाइट पर जाकर अपना नाम चेक कर सकते हैं।

कैसे देखें प्रधानमंत्री आवास योजना की शहरी लिस्ट में नाम

  • इसके लिए आपको सबसे पहले प्रधानमंत्री आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आप इस के होम पेज पर मैन्युफैक्चर में जाकर सर्च बेनेफिशरी के अंतर्गत अपना नाम सर्च कर सकते हैं।
  • इसके बाद आपको होम स्क्रीन पर एक नया पेज खुला हुआ दिखेगा, जिसमें आपको अपना 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर डालना है और शो के बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर लाभार्थियों के नाम की पूरी लिस्ट आ जाएगी, जहां आप अपना नाम देख चेक कर सकते हैं। अगर आपका आवेदन स्वीकार किया गया होगा तो इस लिस्ट में आपका नाम जरूर होगा।
Share on