पीएम मोदी और जशोदाबेन की शादी की PHOTO हुआ वायरल, जाने क्या है सच्चाई

सोशल मीडिया पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें वह एक दुल्हन के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी और उनकी पत्नी जशोदाबेन की शादी की तस्वीर है.

क्या हो रहा है वायरल

पत्रकार स्वाति चतुर्वेदी ने 15 दिसम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, “क्या ये आपको जबरन कराया हुआ बाल विवाह लग रहा है? फिर भी मोदी ने कभी गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर घोषणापत्र में इसका ज़िक्र नहीं किया.” उन्होंने बाद में अपना ट्वीट डिलीट कर लिया. स्वाति चतुर्वेदी ने दावा किया कि ये तस्वीर नरेंद्र मोदी के जशोदाबेन के साथ हुए विवाह की तस्वीर है.

कांग्रेस प्रवक्ता भी कर चुके हैं शेयर

ये तस्वीर 2014 से ही कई बार शेयर की जाती रही है. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने भी यही तस्वीर करते हुए सवाल किया था, “किसी ने ये तस्वीर भेजी. मोदी, उनकी पत्नी और अन्य लोगों की. क्या कोई बाकी लोगों की पहचान करने में मदद करेगा?”

जब हमने इस फोटो की पड़ताल करना शुरू किया तो हमें फेसबुक पर चपतवाला के बेटे हेमंत चपतवाला का 2014 का एक पोस्ट मिला जिसमें यही तस्वीर शेयर की गई थी. उन्होंने फोटो पोस्ट करते हुए लिखा था 1994 में मेरी बहन अल्पा की शादी में शामिल हुए मोदी जी की दुर्लभ तस्वीर. इस फोटो में मोदी जी के बारे में सोशल मीडिया पर गलत संदेश और अफवाहें फैलाने के कारण स्पष्टीकरण देने की जरूरत है.

क्या है वायरल तस्वीर की सच्चाई

पीएम मोदी की एक तस्वीर कई बार इस दावे के साथ शेयर की जा चुकी है कि ये उनकी शादी की तस्वीर है. तस्वीर में दिख रही महिला उनकी पत्नी जशोदाबेन नहीं बल्कि अल्पा चपतवाला की है. मोदी पूर्व मंत्री हेमंत चपतवाला की बेटी अल्पा की शादी में शरीक होने गए थे.

Leave a Comment