Thursday, December 7, 2023

CPM पार्टी चिन्ह छपे अंडरवियर को मास्क की तरह पहने शख्स की PHOTO वायरल, जानिए क्या है सच्चाई

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें एक आदमी को अजीबो-गरीब मास्क पहने देखा जा सकता है. देखने में ऐसा लग रहा कि आदमी ने एक लाल रंग के अंडरवियर को मास्क की तरह चेहरे पर पहन लिया है. इस अंडरवियर या मास्क पर सफेद रंग से ‘सी.पी.एम’ लिखा हुआ है भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी यानी सीपीआई(एम) का प्रतीक चिन्ह भी बना हुआ नजर आ रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स इस तस्वीर के साथ लिख रहे हैं कि ये कम्युनिस्टों का मास्क है. इस तस्वीर को फेसबुक और ट्विटर पर जमकर शेयर किया जा रहा है.

https://twitter.com/shuklapinku/status/1339231275257753600?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1339231275257753600%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.webdunia.com%2Fweb-viral%2Fphoto-of-cpm-underwear-mask-goes-viral-on-social-media-fact-check-120122400037_1.html

वायरल हो रही तस्वीर कि जब हमारी टीम (Bihari Voice) ने पड़ताल करनी शुरू की तो सबसे पहले हमने यांडेक्स की मदद मदद से सर्च किया. सर्च रिजल्ट में Oddstuff Magazine नामक एक ब्लॉग पर हमें एक तस्वीर मिली जो वायरल तस्वीर के समान थी और मास्क की तरह पहने गए अंडरवियर पर ‘FORT STYLLO’ लिखा हुआ है.

इस दौरान पता चला कि FORT STYLLO नामक कंपनी अंडरगार्मेंट बनाती है. वेबसाइट पर एक फोटो गैलरी में असली तस्वीर 23 मई 2020 को प्रकाशित की गई थी. यहां पता चला कि वायरल तस्वीर को फ्लिप किया गया है और इसमें ‘सी.पी.एम’ और पार्टी का चिन्ह अलग से जोड़ा गया है. असली तस्वीर में मास्क की तरह पहने गए अंडरवियर पर ‘FORT STYLLO’ छपा हुआ है

 
whatsapp channel

असली तस्वीर में इस अंडरवियर या मास्क पर ना तो ‘सी.पी.एम’ लिखा हुआ है और ना ही इसका चुनाव चिन्ह बना हुआ है. इस फर्जी तस्वीर को फेसबुक और ट्विटर पर काफी शेयर किया जा रहा है. तस्वीर को सच मानकर लोग सीपीआई(एम) का मजाक उड़ा रहे हैं.
हमारी पड़ताल में पता चला कि वायरल तस्वीर फर्जी तरीके से तैयार की गई है.

google news

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles