Tuesday, October 3, 2023

फिर से हुआ पकड़ौआ विवाह, रोता रहा दूल्हा और होती रही शादी

मुख्य बातें

  • युवक का विधवा भाभी से जबरन कराया जा रहा है शादी
  • महिला के पति की हो गई है मौत
    गांव के युवक के साथ महिला का चल रहा था अवैध संबंध
  • मंदिर में हुई इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल
  • रस्म के दौरान फूट-फूट कर रोया युवक

बिहार के दरभंगा जिले के मोरो थाना क्षेत्र के खरपुरा गांव गांव में एक पकड़ौआ शादी का मामला सामने आया है. मंदिर में कराया गया यह पकड़ौआ विवाह सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में एक युवक का जबरन विवाह कराया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक युवक का जिस महिला के साथ शादी हो रही है वह युवक की भाभी है. इस विधवा महिला का किसी अन्य के साथ संबंध था. जिसे ग्रामीणों ने पकड़ लिया इसके बाद महिला के देवर को बलि का बकरा बनाते हुए जबरन उसके साथ शादी करवा दी गई.

whatsapp

जबरन हो रही इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में युवक को रोते बिलखते देखा जा सकता है, साथ ही साथ ग्रामीण लड़के को धमका भी रहे हैं. देवर रोते बिलखते ग्रामीणों से निवेदन कर रहा है कि उसकी शादी ना करवाया जाए लेकिन ग्रामीण और महिला के परिजन जबरन लड़के की शादी करवा देते हैं. जानकारी के मुताबिक शादी महिला के गांव सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र सिंहवाड़ा भरवाड़ा गांव के मंदिर की बताई जा रही है.

विधवा महिला का था गांव के युवक के साथ संबंध

आइए बताते हैं शादी होने के पीछे की वजह, दरअसल महिला के पति की मौत हो गई है. महिला विधवा है, और उसका ससुराल में ही किसी युवक से संबंध चल रहा था. महिला को युवक के साथ ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया फिर महिला के परिजनों को बुलाया गया और उसके गांव भेज दिया गया. जहां महिला के परिजनों और ग्रामीणों ने मिलकर महिला के देवर को ही जबरन मंदिर में ले जाकर उससे शादी करवा दी.

google news

क्या है पकड़ौआ विवाह?

पकड़वा या पकड़ौआ विवाह यानी वो विवाह जिसमें शादी योग्य लड़के का अपहरण करके उसकी जबरन शादी करवाई जाती है. शादी लोगों की जिंदगी में एक बार होती है और यह सपने की तरह होती है. लेकिन शादी पकड़ कर किया जा रहा हो तो यही सपना डरावना हो जाता है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,877FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles