Saturday, May 27, 2023

लोग घर से भाग करते है शादी पर इन्होने शादी से भाग रच दिया इतिहास

सपने हर कोई देखता है चाहे वह बड़े शहर का हो या किसी छोटे गांव का. भारत के कई राज्यों में परिवारिक दबाव के चलते कम उम्र में विवाह के लिए मजबूर होना सामान्य सी बात है. इसके चलते कई लड़कियां अपने कैरियर के सपने पीछे छूट जाते हैं.बहुत कम लोग इन पारंपरिक नियमों को ना कहने का साहस रखते हैं और अपनी मेहनत के दम पर सफलता पाते हैं. और अपने सपनों को पूरा करते हैं.

उत्तर प्रदेश के मेरठ के संजू रानी वर्मा के ऊपर शादी करने का दबाव था लेकिन उन्हें तो अपना करियर बनाने और अपने सपनों के साथ आगे बढ़ने का सोच रखा था. संजू रानी वर्मा 2018 में अपनी मां के निधन के बाद घर से भाग जाने का फैसला किया उस समय संजू रानी वर्मा दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर की पढ़ाई कर रही थी.

Image Source google

संजू रानी वर्मा के परिवार ने उन पर शादी करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया लेकिन उन्हें तो बस अपने सपनों और अपने कैरियर के साथ जीना था. उन्होंने अपनी शिक्षा और कैरियर के महत्व पर अपने परिवार वालों को समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन उनके परिवार वालों ने उनकी एक न सुनी. उनके पास और कोई विकल्प नहीं बचा था आखिरकार में उन्होंने घर छोड़ने का फैसला किया.

द लॉजिकल इंडियन को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने बताया

“2013 में मैंने ना केवल घर छोड़ा बल्कि पीजी कोर्स भी किया जो मैं दिल्ली विश्वविद्यालय से कर रही थी. मेरे पास कोई पैसा नहीं था मैंने किराए पर एक कमरा लिया और बच्चों को पढ़ाना शुरू किया. प्राइवेट स्कूलों में मुझे पार्ट टाइम टीचिंग जॉब भी मिल गई थी किसी तरह मैंने सिविल सेवा परीक्षा के लिए अपनी पढ़ाई जारी रखी.”

whatsapp-group
Image Source google

UPSC-2018 परीक्षा का रिजल्ट पिछले सप्ताह घोषित किया गया था जिसमें संजू रानी वर्मा अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण हुई थी. संजू रानी वर्मा की कई महत्वकांक्षी योजनाएं हैं वह सिविल सेवा परीक्षा पास करना चाहती है और एक डिविजनल मजिस्ट्रेट बनना चाहती है.

google news

एक रिपोर्ट के अनुसार संजू रानी वर्मा अभी भी अपने परिवार का आर्थिक रूप से समर्थन करना चाहती है. और वह उम्मीद करती है कि जिन लोगों ने उस समय उनकी पसंद का अनादर किया अब वह उनका सम्मान करेंगे क्योंकि संजू रानी वर्मा अब सरकारी अधिकारी बन गई है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,782FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles