Paytm FASTags: पेटीएम फास्टैग यूजर्स 29 फरवरी से पहले जरूर कर लें ये काम, वरना बढ़ जाएगी परेशानी

Paytm FASTags: पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया में कड़ा एक्शन लिया गया है. रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के निर्देश के अनुसार पेटीएम पेमेंट्स बैंक की कई सेवाओं को बंद करने की डेडलाइन नजदीक आ रही है. पेटीएम वॉलेट और फास्ट टैग जैसी सुविधाएं 29 फरवरी के बाद बंद हो जाएगी. वही पेटीएम फास्ट टैग का इस्तेमाल करने वाले करोड़ों ग्राहकों के लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट सामने आया है.

फास्ट टैग जारी करने वाले बैंक

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की इलेक्ट्रॉनिक टोलिंग यूनियन इंडियन हाईवेज मैनेजमेंट कंपनी ने अपनी सोशल मीडिया एक्स हैंडल से एक अपडेट शेयर किया है. IHMCL ने उन 32 बैंकों की सूची जारी की है जहां से यूजर्स अपने लिए फास्ट टैग को खरीद सकते हैं. आपको बता दे फास्टैग देने वाले बैंकों के लिस्ट में पेटीएम पेमेंट बैंक का नाम नहीं दिया गया है.

29 फरवरी के बाद नहीं होगा रिचार्ज: Paytm FASTags

पेटीएम फास्ट ट्रैक के यूजर्स की संख्या लगभग दो करोड़ है. टोल प्लाजा पर टोल भुगतान करने के लिए फास्ट ट्रैक की हर वाहन चालक को जरूरत पड़ती है. कोई फास्ट टैग से टोल का भुगतान करता है तो उसका समय और पैसा बचता है. 29 फरवरी के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक का रिचार्ज करना संभव नहीं होगा.

फास्टैग जारी करने वाले बैंकों की एक ताजा सूची जारी की गई है जिसमें पेटीएम पेमेंट बैंक का नाम नहीं है. ऐसे में दो करोड़ यूजर से जो पेटीएम पेमेंट्स बैंक का इस्तेमाल करते हैं उनके पास एक ही विकल्प बचता है कि वह पेटीएम फास्ट टैग को कैंसिल करें और सूची में शामिल 32 बैंकों में से किसी एक से नया फास्ट टैग खरीदें.

whatsapp channel

google news

 

इस तरह बंद करें पेटीएम फास्ट टैग

  • पेटीएम ऐप पर लॉगिन करें
  • मैनेज फास्ट टैग ऑप्शन में जाएं
  • आपके नंबर से लिंक फास्ट टैग आपको दिखेगा
  • उसके बाद आप हेल्प एंड सपोर्ट ऑप्शन में जाएं.
  • need help with non order related queries के ऑप्शन पर जाकर क्लिक करें.
  • I want to close my fast tag के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • उसके बाद बताए गए निर्देशों का पालन करें.

रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार 29 फरवरी के बाद आप पेटीएम फास्ट टैग में रिचार्ज नहीं कर पाएंगे. अगर आपके वॉलेट में पहले से पैसा ऐड है तो 29 फरवरी के बाद भी आप उनका इस्तेमाल कर सकते हैं. अब आपके पास एक ही ऑप्शन है कि आप अपने पेटीएम फास्ट टैंग को बंद कर दे और उसकी जगह किसी दूसरे बैंक से नया फास्ट टैग इश्यू कर ले.

Share on