Traffic Challan: कैमरे से कट गया चालान, तो भरने के लिए कितने दिन का मिलता है समय ? क्या है ट्रैफिक नियम

Traffic Challan Rule: अक्सर लोग इस बात को लेकर कन्फ्यूज देखते हैं कि चालान कटने के कितने दिन बाद वह चालान भर सकते हैं. चालान भरने का एक टाइम पीरियड होता है. सड़क पर कार बाइक को लेकर चलते हैं तो आपका भी कभी ना कभी चालान जरूर कटा होगा. जब पुलिसकर्मी चालान करते हैं तो उसी समय जुर्माना लेते हैं.

रेड लाइट पर लगे कैमरे से कटता है चालान(Traffic Challan Rule)

लेकिन आजकल ट्रैफिक पुलिस से ज्यादा रेड लाइट पर लगे कैमरे से चालान कटते हैं. आप बाइक जितनी तेज नहीं चलाते उससे पहले चालान आपके घर पहुंच जाता है. कैमरे लगाए जाने के बाद से एक दो नहीं बल्कि कई चालान एक महीने में हो जाते हैं ऐसे में लोग परेशान रहते हैं कि चालान कैसे भरा जाए.

90 दिनों के अंदर भरना होता है चालान

लोगों के मन में यह सवाल होता है कि चालान भरने के लिए कितना समय होता है और कब तक उन्हें पेमेंट करना होगा. आपको बता दें चालान भरने के लिए आपको 90 दिन का समय दिया जाता है. इस समय मे आप ऑनलाइन ही वर्चुअल कोर्ट में अपना चालान भर सकते हैं, इसके बाद आपको खुद कोर्ट जाना होगा.

whatsapp channel

google news

 

चालान नहीं भरने पर होती है सख्त कार्रवाई

अब कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनकी गाड़ी के एक नहीं बल्कि कई चालान होते हैं इसके बावजूद वह उन्हें भरते नहीं है. ऐसे लोगों को काफी दिक्कत हो सकती है. चालान नहीं भरने वाले लोगों को अपने कार बाइक का फिटनेस सर्टिफिकेट बनाने या फिर गाड़ी बेचने में दिक्कत आ सकती है. इसके अलावा आपके खिलाफ सख्त एक्शन भी लिया जा सकता है.

अगर आपने सही समय पर चालान नहीं भरा है तो आपके खिलाफ बड़ा एक्शन लिया जा सकता है. इसलिए आपको 90 दिनों के अंदर हर हाल में चालान भर देना चाहिए जिससे आपको गाड़ी चलाने में कोई परेशानी नहीं आएगी.

Share on