Patna News: महंगा हुआ पटना में ऑटो किराया, पहले से अब 3 रुपए अधिक देना होगा, देखे लिस्ट

पटना वासियों को एक बार फिर महंगाई की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। पहले तो डीजल पेट्रोल का दाम बढ़ ही रहा था उसके बाद घरेलू सिलेंडर के भी दाम बढ़े अब राजधानी पटना में ऑटो के किराए में भी वृद्धि हो गई। पटना में ऑटो की किराए में 30 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है। जिसका सीधा असर आम आदमी के जेब पर पड़ेगा। सोमवार से जिस स्थान पर जाने के लिए ₹10 देने होते थे वहां जाने के लिए आप लोगों को ₹13 देना पड़ेगा। डीटीओ पटना की ओर से ऑटो के बढ़े हुए किराए को लेकर एक लेटर भी जारी कर दिया गया है।

राहत की बात यह है कि बढ़ा हुआ किराया सिर्फ ऑटो चालकों के लिए है। बस से यात्रा करने वालों के लिए फिलहाल अभी तक वही किराया है। हालांकि अभी भी कुछ ऑटो चालक यात्रियों से बढ़ा हुआ किराया नहीं वसूल रहे हैं। ऑटो चालकों का कहना है कि मंगलवार से बढ़ा हुआ किराया लोगों से लिया जाएगा।

एक अनुमान के मुताबिक पटना की सड़कों पर करीब 30,000 से ज्यादा ऑटो रोजाना चलते हैं। इनमें से 13,000 ऑटो पेट्रोल वाले हैं और 17,000 ऑटो डीजल वाले हैं। नई व्यवस्था के तहत पटना में अब ऑटो सीएनजी पर भी चल रहा है। पटना में तो ऑटो रिक्शा कई रूठ के लिए चलता है लेकिन इनमें मुख्य रूप से बस अड्डा, स्टेशन और एयरपोर्ट का इलाका है। ऑटो को किराए में वृद्धि को लेकर आम लोगों ने नाराजगी जाहिर की है। लोगों ने कहा है कि सरकार को किराए में वृद्धि को लेकर कुछ सोचना चाहिए। आपको बता दें कि कई राज्यों में पेट्रोल डीजल 100 का आंकड़ा पार कर चुका है इसकी मार लोगों को झेलनी पड़ रही है।

बड़ा हुआ ऑटो किराया

  • पटना जंक्शन से गर्दनीबाग पहले 10 अब 12
  • पटना जंक्शन से राजेंद्र नगर पहले 10 अब 12
  • पटना जंक्शन से अगमकुआं पहले 15 अब 17
  • राजापुर पुल से पटना जंक्शन पहले 14 अब 16
  • पटना जंक्शन से पाटलिपुत्रा पहले 17 अब 19
  • पटना जंक्शन से हड़ताली मोड़ पहले 12 अब 14
  • पटना जंक्शन से आशियाना मोड़ पहले 17 अब 20
  • हनुमान नगर से पटना जंक्शन पहले 12 अब 15
  • कंकड़बाग से पटना जंक्शन पहले 10 अब 13
  • पटना जंक्शन से बोरिंग रोड़ पहले 12 अब 14
Share on