पटना में साइकिल की जबरदस्त बिक्री, डीजल-पेट्रोल की कीमतों के चलते 15 से 25 प्रतिशत तक बढ़ी बिक्री

पेट्रोल की कीमत आसमान छू रही है। पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों (Petrol-Diesel Price Hike) के वजह से साइकिल और ई-साइकिल की डिमांड लोगों के बीच काफी तेजी से बढ़ (Bicycles Sales Increased In Patna) रही है। हर महीने राजधानी पटना (Patna) में तकरीबन पांच हजार से भी अधिक के साइकिल की बिक्री हो रही है। पहले हर महीने औसतन चार हजार के आसपास साइकिल की बिक्री होती थी। साइकिल कारोबारी बताते हैं कि पिछले दो माह में साइकिल की डिमांड में 15 से 25 फीसद का वृद्धि हुआ है। साइकिल खरीदने साइकिल दुकानों पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं और अपने बजट के मुताबिक साइकिल खोज रहे हैं।

Bicycles Sales Increased in Patna

पटना में बढ़ी साइकिल की मांग

साइकिल कारोबारी कुलवीर सिंह ने बताया कि लोगों में साइकिल और ई-साइकिल खरीदने को‌ लेकर ज्यादा रुचि दिख रही हैं। साइकिल खरीदने के लिए दुकान पर आने वाले अधिकांश लोग अपने कॉलेज और स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए साइकिल खरीदना चाहते हैं।

Bicycles Sales Increased in Patna

whatsapp channel

google news

 

बता दें कि डीजल और पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि के वजह से साइकिल के साथ ही ई-साइकिल की डिमांड भी राजधानी में बढ़ी है। साइकिल स्टोर के मालिक बताते हैं कि मोटरसाइकिल का विकल्प बैटरी वाले साइकिल में ढूंढ रहे लोग ई-साइकिल खरीदने पहुंच रहे हैं। राजधानी में ई-साइकिल की डिमांड 20 से 30 प्रतिशत तक बढ़ी है। कई लोग इस लिहाज से इसकी खलारी कर रहे हैं कि जब साइकिल चलाकर थकावट महसूस हो तो बैटरी के सहयोग से अपने निर्धारित जगह तक आराम से पहुंच सके।

Bicycles Sales Increased in Patna

स्टील के दाम बढ़ने से साइकिल की बिक्री भी प्रभावित हो रही है। साइकिल दुकान के अमन अग्रवाल ने बताया कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के वजह से स्टील के कीमत में जबरदस्त वृद्धि हुई है और इसका प्रभाव साइकिल व्यापार पर भी पड़ा है। जिस साइकिल की कीमत चार हजार रुपए पर थी वह अभी पांच हजार रुपए में बेची जा रही है। यानि 25 प्रतिशत तक रेट बढ़ा है।

Share on