बिहार में 18 से 59 साल के लोगों को फ्री में लगेगा बूस्टर डोज, कैबिनेट की बैठक में 21 एजेंडों को मिली स्वीकृति

सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) के नेतृत्व में कैबिनेट की बैठक (Bihar Cabinet Meeting) संपन्न हुई। बैठक में टोटल 26 प्रस्तावों को हरी झंडी मिली। अब बिहार में 18 साल से 59 साल तक के लोगों को फ्री में कोविड का बूस्टर डोज मिलेगा। इस पर होने वाला खर्च बिहार सरकार (Bihar Government) खुद वहन करेगी। कैबिनेट की बैठक में इसके लिए 1314 करोड़ 15 लाख की मंजूरी मिली है। इनमें बिहार आकस्मिकता कोष (Bihar Contingency Fund) से 583 करोड़ 43 लाख लाख रुपए उपलब्ध कराने को कहा गया है। नीतीश सरकार (Nitish Government) के इस निर्णय से लगभग छह करोड लोगों को लाभ मिलेगा।

Bihar cabinet meeting

कैबिनेट बैठक में 26 एजेंडों पर लगी मुहर

राज्य कैबिनेट की बैठक में जिन 26 एजेंडों पर मुहर लगी उनमें मोतिहारी और मुंगेर जिले में मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निर्माण भी शामिल है। इन दोनों जिलों में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए कैबिनेट ने मुहर लगा दी है। एक कॉलेज की स्थापना हेतु 603 करोड़ 68 लाख रुपए के हिसाब से टोटल 1207 करोड़ 36 लाख रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।

जबकि नालंदा जिला के पावापुरी में स्थित चिकित्सा कॉलेज एवं उससे जुड़े हुए अस्पताल के नाम में फेरबदल कर भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान किया गया है। राज्य कैबिनेट की बैठक में इसकी स्वीकृति दे दी गई है।

whatsapp channel

google news

 

Ration Card

बिहार के सभी राशन कार्ड लाभुकों के स्वजनों को इलाज के लिए हर वर्ष 5 लाख रुपए मुफ्त में दी जाएगी। इसकी स्वीकृति कैबिनेट ने दी है। बैठक संपन्न होने के बाद अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने बताया कि बिहार के 84 फीसद परिवारों की लिस्ट राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत शामिल है।

Bihar IIT

बैठक में श्रम संसाधन विभाग के तहत 146 व्यवसाय अनुदेशकों के खाली पदों को भरे जाने को लेकर स्वीकृति प्रदान की गई है। इनमें महिला आईटीआई के लिए 28 अनुदेशक और बाकी आईटीआई के लिए 118 होंगे। इन पदों पर बहाली की करवाई शीघ्र ही श्रम संसाधन विभाग शुरू करेगा।

Share on