हॉलीवुड इंडस्ट्री (Hollywood Industry) का जाना माना चेहरा विलियम हर्ट ने 13 मार्च को दुनिया को अलविदा (William Hurt Pass Away) कह दिया। 71 साल की उम्र में कैंसर के चलते उनका निधन हो गया। दुनिया भर में विलियम हर्ट को कैप्टन अमेरिका (Captain America) के नाम से जाना जाता है। विलियम हर्ट हॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस अभिनेताओं में से हैं, जिन्होंने ऑस्कर अवार्ड (Oscar Winner William Hurt Died) जीता था। उन्होंने अपने अभिनय के सफर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया।
71 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
विलियम हर्ट ने ब्लैक विंडो, इंक्रेडिबल हल्क, कैप्टन अमेरिका जैसी कई दमदार फिल्मों में अपने अभिनय की अमिट छाप छोड़ी। लाखों करोड़ों दिलों को जीतने वाले अभिनेता विलियम हर्ट कैंसर से लड़ते हुए दुनिया को अलविदा कह गए। इस गंभीर बीमारी से पीड़ित होने की बात खुद विलियम्स ने साल 2018 में फैंस के साथ साझा की थी। वह टर्मिनल प्रोसैस्ड कैंसर से संक्रमित थे, जो उनकी हड्डियों में भी बुरी तरह से फैल चुका था। लंबे समय तक कैंसर से जूझने के बाद आखिरकार वो जिंदगी की जंग हार गए।
Rest In Peace to an amazing talent William Hurt, beloved Thaddeus “Thunderbolt” Ross in our Marvel Cinematic Universe. pic.twitter.com/ituAUTRbsq
— Marvel Studios (@MarvelStudios) March 13, 2022
विलियम हॉट्स के निधन की खबर उनके बेटे ने साझा थी। उन्होंने लिखा- मेरे प्यारे पिता ऑस्कर विजेता विलियम हर्ट के निधन पर हमारा परिवार बहुत दुखी है। उन्होंने बहुत ही शांति से अपने परिवार के बीच आखिरी सांस ली। हम सभी से हमारी निजता का सम्मान करने की अपील करते हैं।
3 बार ऑस्कर अवार्ड विजेता थे विलियम्स
बता दे विलियम हर्ट ने न्यू यॉर्क सिटी के जूलियट स्कूल से अपने पढ़ाई की थी। उन्होंने अपने कैरियर के सफर में बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवार्ड जीता था। उन्होंने किस ऑफ स्पाइडर वूमेन, चिल्ड्रन ऑफ लेजर कॉल और ब्रॉडकास्ट न्यूज़ के लिए ऑस्कर में नॉमिनेट किया गया था।