Tuesday, October 3, 2023

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी अंजलि बिरला का सिविल सर्विसेज में हुआ चयन

दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की दूसरी बेटी अंजलि बिरला का यूपीएससी में चयन हो गया है. आपको बता दें कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की दो बेटियां हैं. बड़ी बेटी आकांक्षा CA है और अब छोटी बेटी अंजलि का यूपीएससी में चयन हो गया है. इस कामयाबी से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है बधाईयां देने वालों का तांता लगा हुआ है.

यूपीएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली सिविल सर्विसेस परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में एक है। सिविल सर्विसेज में चयन होने से अंजली बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा कि दसवीं क्लास में मेरे अच्छे नंबर आए थे लेकिन उन्होंने साइंस लेने की वजह Arts चुना था. जिससे उनके परिवार में हर किसी को हैरानी हुई थी। जब उन्होंने कॉलेज में दाखिला लिया तो उन्होंने आईएएस अधिकारी बनने का सोचा था. अंजलि बिरला ने 12वीं की पढ़ाई कोटा के सोफिया स्कूल से पास करने के बाद उन्होंने दिल्ली के रामजस कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस में डिग्री हासिल की। इसके बाद यूपीएससी परीक्षा की तैयारी दिल्ली में रहकर पूरा किया.

अंजलि दिलाने कहा कि मेरी बड़ी बहन आकांक्षा बिरला उन्होंने ही मुझे पढ़ाया और हर समय मोटिवेट किया। वह मेरे साथ रहती थी। सिविल परीक्षा से लेकर इंटरव्यू तक की हर रणनीति बनाने में उन्होंने पूरा योगदान दिया और लगातार मेरा हौसला बढ़ाती रही। पहले ही प्रयास में मिली सफलता का श्रेय अंजलि अपनी बड़ी बहन आकांक्षा बिरला को देती है।

whatsapp

ओम बिरला की बेटी का सिविल सर्विस में चयन

अंजलि के पिता लोकसभा के अध्यक्ष है। परिवार में राजनीतिक माहौल होने के बाद भी अंजलि प्रशासनिक सेवाओं के क्षेत्र में जाने के सवाल पर कहा कि पिता राजनीतिज्ञ है और मां चिकित्सक है। उन्होंने कहा कि मेरे परिवार का हर सदस्य किसी ना किसी रूप में सामाजिक सेवा के क्षेत्र से जुड़े हैं। उन्होंने बताया कि मैंने प्रतिदिन 10 से 12 घंटे परीक्षा की तैयारी की परीक्षा के लिए उन्होंने पॉलीटिकल साइंस और इंटरनेशनल रिलेशंस विषय चुने थे। उन्होंने अपने परिवार में एक अलग इमेज बनाई अंजलि क्षेत्र में समाज की सेवा करना चाहते थे इसी कारण उन्होंने सिविल सर्विस की ओर रुख किया।

वही अंजली की मां और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पत्नी अमित बिरला भी अपनी छोटी बेटी की इस कामयाबी से बेहद खुश है। और वह अपनी बेटी पर गर्व कर रही है। उनका कहना है कि अंजलि बचपन से ही पढ़ाई में काफी तेज थी मुझे उम्मीद थी कि वह जरूर अपना नाम रोशन करेगी। आज बेटी की मेहनत रंग लाई है हर मां का सपना होता है कि उनकी बेटी कामयाबी के शिखर पर पहुंचे और अपना नाम रोशन करे।

google news

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,877FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles