लांच हुआ Nothing Phone (2), फीचर्स और कीमत जान कर लेंगे खरीदने की प्लानिंग

सिर्फ एक मोबाइल लांच कर के बाजार में अपनी पहचान स्थापित कर चुकी अमेरिकी टेक कंपनी Nothing अब दूसरा मोबाइल Nothing Phone (2) पेश करने जा रही है। इसे पिछले वेरिएंट Nothing Phone (1) के सक्सेसर के रूप में लांच किया गया है और अनेकों अपग्रेड्स मिलने जा रहे हैं। आज शाम साढ़े 8 बजे Nothing Phone (2) को विशेष इवेंट में पेश किया । इस खास इवेंट को कंपनी के सोशल मीडिया हैंडल्स, आधिकारिक वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर लाइवस्ट्रीम भी किया जाएगा।

इतनी हो सकती है Nothing Phone (2) की प्राइस

Nothing Phone (1) को इंडिया में इसकी प्राइस 30 हजार रुपये के लगभग है। मगर Nothing Phone (2) को प्रीमियम सेगमेंट में रखा जाएगा। इस स्मार्टफोन को कैमरा से प्रोसेसर तक में बहुत अपग्रेड्स मिलने जा रहे हैं और पारदर्शी बैक पैनल में आने वाला Glyph LED लाइट्स इंटरफेस अच्छा हुआ है। 91Mobiles के रिपोर्ट के अनुसार नए मोबाइल के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल की प्राइस 49,999 रुपये हो सकती है। यह ग्रे और सफेद कलर ऑप्शंस में पेश हो सकता है।

Nothing Phone (2) के संभावित फीचर्स:

नए मोबाइल में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले फुल एचडी+ रेजॉल्यूशन एवं 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। Nothing Phone (2) पहले मॉडल की तरह डुअल कैमरा सेटअप के साथ लांच होगा। शानदार परफॉर्मेंस के लिए Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर मिलेगा।  मोबाइल में 12GB तक का रैम और 512GB तक स्टोरेज मिल सकता है। इसमें 4700 एमएच की बैटरी 33W चार्जिंग, रिवर्स वायरलेस चार्जिंग फंक्शन सपोर्ट और वायरलेस चार्जिंग के साथ मिलेगा।

कंपनी ने कहा है कि इस Glyph इंटरफेस के अलावा कई सेटिंग्स और फीचर्स के बारे में बताएगा, इनमें टाइमर काउंटडाउन से लेकर वॉल्यूम इंडिकेटर वगैरह शामिल हैं। अब Uber और Zomato जैसी थर्ड पार्टी ऐप्स को भी Glyph का सपोर्ट मिला है। यानी टैक्सी पिक-अप से फूड डिलिवरी तक की जानकारी बैक पैनल पर लाइट्स के माध्यम से मिलेगी। अब बार-बार स्क्रीन को देखने की आवश्यकता नहीं रहेगी।

whatsapp channel

google news

 
Share on