पटना में अगले सप्ताह से 50 सीएनजी बसों का होगा परिचालन, डीटीओ की तैयारी पूरी, लोगों को होगी सुविधा

अगले सप्ताह के अंत तक राजधानी पटना (Patna) में 50 निजी सीएनजी सिटी बसों (50 New CNG Buses Start In Patna) का परिचालन आरंभ हो जाएगा। इन बसों का किराया पीली सिटी राइड बसों जितना होगा। डीटीओ श्रीप्रकाश (DTO ShriPraksh) ने जानकारी दी कि डीजल के मुकाबले सीएनजी बेहद सस्ता है। इस हिसाब से सीएनजी में बसों को बदलने के बाद किराए में बढ़ोतरी करने को लेकर कोई सवाल ही नहीं पैदा होता है। पीली प्राइवेट सिटी राइड बसों (Yellow Private City Ride Buses) के मुकाबले ये बसें सुविधा के मामले में भी बेहतर है।

New CNG Buses In Patna

50 नई बसे दौडेंगी पटना की सड़कों पर

ये बसें पटना के डीलरों के यहां आ चुकी है। जिला परिवहन दफ्तर के द्वारा मंजूर कर व्हाइट रंग में रंगा भी जा चुका है। इन बसों की कीमत 25 से 30 लाख रुपए के बीच है।‌ एक बस की खरीद पर सरकार द्वारा 7.5 लाख रुपए का अनुदान मिल रहा है।‌ 50 बस मालिकों को पहले चरण में अनुदान की राशि मंजूर की जा चुकी है। श्री प्रकाश ने बताया कि बस मालिकों को आने वाले 4 से 5 दिनों के भीतर बस दिया जाएगा। अगले सप्ताह के अंत तक राजधानी की सड़कों पर‌ ये बसें दौड़ती नजर आएगी।

New CNG Buses In Patna

whatsapp channel

google news

 

बता दें कि प्रदूषण से मुक्त करने और शहर के पर्यावरण को दुरुस्त बनाने के मकसद से डीजल वाले बसों को शहर से बाहर निकाला जा चुका है। पटना के सभी सिटी बसों को सीएनजी में चेंज करने का फैसला लिया गया है। शहर से डीजल बसों की पूरी तरह छुट्टी हो जाए इसके लिए 95 नई सीएनजी पास से खरीदने की प्रक्रिया में बिहार राज्य पथ परिवहन निगम लगा हुआ है। जबकि सरकार ने प्राइवेट पीली सिटीलाइट बसों को पटना से बाहर करने के लिए एक बस पर 7.5 लाख रुपए का सब्सिडी देकर सीएनजी में बदलने की योजना बनाई है।

New CNG Buses In Patna

बता दें कि आठ चरणों में 50-50 बसों को पटना से बाहर किया जाएगा। शहर में पीली सिटी राइड बस ए की संख्या अभी 365 हैं, पहले फेज में 50 बस मालिकों को सब्सिडी की राशि दी जा रही है। इन बस मालिकों ने पुरानी बसों के बजाय नई सीएनजी बस की खरीदारी के लिए 2 महीने पहले ही ऑर्डर दे रखा है।

Share on