Saturday, June 3, 2023

निरहुआ-आम्रपाली ने रचाई शादी?दूल्हा-दुल्हन गेटअप मे दोनों का फोटो वायरल

आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और दिनेश लाल यादव भोजुपरी फिल्म इंडस्ट्री की फेमस स्टार हैं. आम्रपाली की खूबसूरती, अभिनय, और डांस के सभी दीवाने हैं. उनके गाने सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाते हैं. आम्रपाली का हर गाना और हर फिल्म सुपरहिट होता है.  अब उनकी एक तस्वीर दिनेश लाल लाल निरहुआ के साथ वायरल हो रही है जिसमें दोनों शादी के गेटअप में नजर आ रहे हैं जिसको देखकर फैंस दोनों को शादी की बधाई देने लगे.

भोजपुरी इंडस्ट्रीज में दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे की जोड़ी सुपरहिट है. इन दोनों की रिलेशनशिप को लेकर फिल्म इंडस्ट्रीज और लोगों में काफी चर्चाएं होती रहती है. दोनों के बीच की केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आती है चाहे वह रील लाइफ हो या फिर रियल लाइफ अम्रपाली दुबे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी रहती है.

Image Source google

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो में भोजपुरी अभिनेत्री अम्रपाली दुबे और अभिनेता दिनेश लाल यादव दिख रहे हैं. जिसमें अम्रपाली दुबे मांग टीका और बड़ी नथ पहने दुल्हन के जोड़े में दिनेश लाल यादव के साथ नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर से दोनों के चेहरे पर शादी की चमक साफ-साफ दिख रही है.

whatsapp-group
Image Source google

अम्रपाली दुबे के साथ अभिनेता दिनेश लाल यादव ने तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा “ठीक है गोरखपुर अम्रपाली” इस पर अभिनेता अरविंद अकेला कल्लू ने कमेंट किया “ठीक है जी”.

google news

कल्लू के कमेंट के बाद भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह और कनक पांडे ने भी कमेंट किया और लिखा अक्षरा सिंह ने लिखा ‘एकदम ठीक है’ वहीं कनक पांडे ने कमेंट किया ‘बिल्कुल ठीक है’.

Image Source google

इस तस्वीर को देखने के बाद सोशल मीडिया पर अम्रपाली दुबे और अभिनेता दिनेश लाल यादव के फैंस तो उन्हें शादी की ढेरों बधाइयां देने लगे. खैर आपको बता दें कि यह तस्वीर निरहुआ और अम्रपाली की एक फिल्म का है.

Image Source google

आम्रपाली दुबे की अभी शादी नहीं हुई है और फैंस को उन्‍हें दुल्‍हन के लिबास में देखने का बहुत मन है। अब भले ही रियल लाइफ में न सही लेकिन रील लाइफ में आम्रपाली ने फैंस की इस हसरत को पूरा कर दिया है। भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव की जब भी जोड़ी दर्शकों के सामने आती है, तो वे खुशी के झूम जाते हैं। अक्सर इनकी जोड़ी टीवी स्क्रीन पर गदर मचा देती है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,796FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles