Nirahua And Aamrapali Dubey Visit Maa Vindhyavasini Temple: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक आम्रपाली दुबे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वह हर दिन अपनी खूबसूरती और अपने डेली लाइफ अपडेट्स को फैंस के साथ साझा कर उनका एंटरटेनमेंट करती है। हाल ही में आम्रपाली दुबे ने दिनेश लाल यादव संग मां विंध्यवासिनी मंदिर के दर्शन किए, जिसका वीडियो खुद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया। इन तस्वीरों और वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे आम्रपाली दुबे और निरहुआ मां विंध्यवासिनी के मंदिर में मां का आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं।
आम्रपाली और निरहुआ ने किये मां विंध्यवासिनी के दर्शन
निरहुआ और आम्रपाली दुबे की इन तस्वीरों पर फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं। बता दे जहां बीते दिनों चुनाव के दौरान आम्रपाली दुबे को निरहुआ के साथ प्रचार करते देखा गया था, तो वहीं उन्होंने अपनी स्टोरी में मंदिर से निकलते हुए कई तस्वीरों को भी साझा किया, जिसमें वह साड़ी में नजर आ रही है। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि निरहुआ ने गले में नीम के पत्ते की माला, माथे पर चंदन और लाल टीका लगाया हुआ है।
ये भी पढ़ें- निरहुआ की पत्नी बन गई हो? आम्रपाली संग निरहुआ की ऐसी तस्वीरें देख लोगों ने किये कमेंट, देखें Photos
View this post on Instagram
निरहुआ ने भी मां के दर्शन का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है। इस दौरान निरहुआ ने अपने इंस्टाग्राम पर मां के गाने पर रील बनाकर शेयर किया है। इस दौरान गाड़ी में बैठे हुए दोनों सितारे मां की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं। निरहुआ ने वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा- कृष्ण की बड़ी बहन हो, नंदकुल में जन्मे महिषी का रक्त पीने वाली काली विंध्यवासिनी… निरहुआ का वीडियो शेयर होने के साथ ही वायरल होना शुरू हो गया है। अब तक इस वीडियो को 62000 (खबर लिखे जाने तक) से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
ये भी पढ़ें- निरहुआ के पिता ने की है दो शादियां, देखें भाई और दो सौतेली बहनों के अलावा परिवार में और कौन-कौन
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि आम्रपाली दुबे निरहुआ के साथ कार में बैठी नजर आ रही है। उन्होंने अपने माथे पर चंदन का टीका लगाया हुआ है। आम्रपाली ने खास यात्रा की एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- मुझे लगता है कि माथे पर चंदन का टीका लगाने से सबसे ज्यादा खूबसूरत लगती हूं।
ये भी पढ़ें- निरहुआ की वजह से 36 की उम्र में भी कुवांरी है आम्रपाली दुबे? अपने रिश्ते पर खुलकर बोली एक्ट्रेस
बता दे ये पहली बार नहीं है जब आम्रपाली दुबे और निरहुआ ने एक साथ विंध्यवासिनी माता के मंदिर के दर्शन किए हैं। इससे पहले साल 2019 में इन दोनों की एक फिल्म रिलीज हुई थी। उस दौरान भी यह दोनों एक साथ माता के मंदिर के दर्शन करने पहुंचे थे।