बैंक अफ़सर ने रिटायरमेंट के 4 साल बाद निकाला NEET, 64 की उम्र में लिए MBBS में एडमिशन

Written by: Satish Rana | biharivoice.com • 02 जनवरी 2021, 5:14 पूर्वाह्न

उम्र साठ के पार पर जज्बा अब भी बरकरार! एक आम भारतीय नौकरी से रिटायर होने के बाद आराम के मूड में होता है, लेकिन ओडिशा के 64 वर्षीय जयकिशोर प्रधान का जोश और जज्बा युवा-सा है.

उन्होंने इसी साल राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा (NEET) पास की है. इसके बाद वीर सुरेंद्र साई इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च के MBBS कोर्स में दाखिला लिया है.

जय किशोर प्रधान ओडिशा के बारगढ़ के रहने वाले हैं. भारतीय स्टेट बैंक में डिप्टी मैनेजर के पद से रिटायर हुए प्रधान ने कहा कि उन्होंने डॉक्टर बनने के अपने अधूरे सपने को हासिल करने के लिए NEET परीक्षा दी.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्टूडेंट रहते हुए प्रधान ने एमबीबीएस के लिए एंट्रेंस एग्जाम दिया था. लेकिन बदकिस्मती से वह फेल हो गए. अब परिवार में सबसे ज्यादा उम्र होने के कारण घर को एक कमाऊ लड़के की जरूरत थी, ऐसे में प्रधान ने साल 1983 में एसबीआई (SBI) ज्वाइन कर लिया था.

About the Author :