नहीं रहे ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के नट्टू काका, 77 साल की उम्र में घनश्याम नायक ने ली अंतिम सांस

टीवी सीरियल के धारावाहिक तारक मेहता के उल्टा चश्मा के कलाकार घनश्याम नायक का निधन हो गया है।यह तारक मेहता के उल्टा चश्मा में नट्टू काका का किरदार निभाते थे, ये अपने किरदार नटू काका से काफी चर्चित हो गए थे। आपको बता दें कि काफी दिनों से नट्टू काका बीमार चल रहे थे। इनकी निधन की खबर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने twitter के माध्यम से दी है।

आपको बता दें कि नट्टू काका उर्फ घनश्याम नायक पिछले काफी दिनों से ही कैंसर बीमारी से जूझ रहे थे। कुछ दिन पहले हीउनके  गले की सर्जरी हुई थी, जिसकी वजह से वे शूटिंग भी नहीं कर पा रहे थे। अब वे  दुनिया को अलविदा कर दिये।हाल में ही उन्होंने कहा था कि उनके गले से 8 गाठें  निकाली गई है, उन्हें यह पता नहीं है कि उनके गले में इतनी गाठें कैसे हो गई है थी। इन सभी 8 गाठें  को अब निकाला जा चुका है, इनकी 8 घंटे तक सर्जरी चली थी।

वहीघनश्याम नायक के बेटे विकास ने भी मीडिया को बताया कि उनके पिता का पिछले साल सितंबर में गले की सर्जरी हुई थी जिसमें 8 गाठें  निकाली गई थी, इसके बाद अप्रैल में उनके पिताजी का पॉजिटरों एमिशन टोमोग्राफी स्कैनिंग कराई गई थी, जिसके  बाद भी उसमें कुछ   स्पोर्ट्स नजर आए थे। आगे उन्होंने बताया था कि जब उनके पिता के गले से कुछ स्पोर्ट्स नगर आए थे,उस समय उनके गले में कोई तकलीफ नहीं थी फिर भी उनकी कीमो थेरेपी कराई गई थी।

whatsapp channel

google news

 
Share on