Bold Web series, Julie 2 Bold Web series: बदलते दौर के साथ आज लोगों के एंटरटेनमेंट का नजरिया भी बदल रहा है। आज लोग सिनेमाघर में फिल्में देखने के बजाय ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज देखना ज्यादा पसंद करते हैं। बीते कुछ सालों में ओटीटी प्लेटफॉर्म का बोलबाला लगभग पूरी दुनिया में है। यही वजह है कि फिल्मे अब सिनेमाघरों के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज की जाती है। हालांकि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बोल्ड कंटेंट की भी भरमार होती है ,जिन्हें देखने के लिए एक उम्र सीमा तय होती है। अगर आप भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बोल्ड और हॉटनेस से भरी वेब सीरीज देखने के आदी है, तो आइए हम आपको एक ऐसी वेब सीरीज के बारे में बताते हैं जिसमें हॉटनेस के मामले में हर हद को पार किया गया है।
ये भी पढ़ें- ये है Ullu App की सबसे बोल्ड Web Series, इसे गलती से भी परिवार के साथ देखने की गलती ना करें
हद से ज्यादा बोल्ड है जूली 2 वेब सीरीज (Julie 2 Bold Web series)
बोल्ड और हॉटनेस से भरी जिस वेब सीरीज की बात हम कर रहे हैं वह शर्म और हया की हर हद से परे है। क्राइम किलर से भरपूर यह वेब सीरीज इंटिमेट कंटेंट से भरी हुई है। हालांकि बता दें कि इस वेब सीरीज को फैमिली या बच्चों के साथ बिल्कुल भी ना देखें, क्योंकि इसमें बैक टू बैक कई बोल्ड कंटेंट दिखाए गए हैं। इस वेब सीरीज की कहानी भी काफी इंटरेस्टिंग है। आप इस वेब सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee 5 और उल्लू ऐप (Ullu App) दोनों पर देख सकते हैं। बता दे अगर आप 18 साल से ऊपर है, तो ही आप इस वेब सीरीज को देखें।
इस वेब सीरीज की कास्ट टीम की करें तो बता दे इसमें बोलने की हर हद पार करने वाली अदाकारा नेहाल वाड़ोलिया और दीपज्योति दास है, जिन्होंने शर्म और हया की हर हद को पार करते हुए इसमें कई ऐसे सीन दिए हैं, जिन्हें देखकर आपके भी पसीने छूट जाएंगे। वहीं इस वेब सीरीज में मशहूर एक्टर अमन वर्मा पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें-Ullu app पर मौजूद ये 4 Web Series बोल्ड और रोमांस से है भरपूर, गलती से भी सब के सामने मत देखना
बता दे जूली वेब सीरीज का पहला सीजन बीते साल रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था और इसके सेकंड पार्ट की मांग की थी। यही वजह है कि जूली का सेकंड सीजन आ रहा है। ऐसे में अगर आपने पहला सीजन देखा है, तो डेफिनेटली आप दूसरे सीजन को देखने के लिए भी बेताब होंगे।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024