Ullu app पर मौजूद ये 4 Web Series बोल्ड और रोमांस से है भरपूर, गलती से भी सब के सामने मत देखना

Written by: Manish Kumar | biharivoice.com • 15 जुलाई 2023, 3:28 अपराह्न

Ullu Bold Web Series Name: आज लोग सिनेमाघरों में जाकर फिल्म देखने से ज्यादा ओटीटी प्लेटफार्म पर वेब सीरीज देखना ज्यादा पसंद करते हैं। ऐसे में इन वेब सीरीज में कई सीरीज ऐसी होती है, जिनमें बोल्ड और हॉट कंटेंट की भरमार लगी होती है। अगर आपको ऐसे बोल्ड और हॉट कंटेंट से भरी वेब सीरीज देखना पसंद है, तो आइए हम आपको उल्लू ऐप पर मौजूद 4 ऐसी बोल्ड वेब सीरीज के बारे में बताते हैं, जिनमें हॉट और इंटिमेट कंटेंट की भरमार है। इन वेब सीरीज को देखकर आपको भी शर्म आ जाएगी। ऐसे में एक बात का खास तौर पर ध्यान रखें कि इन वेब सीरीज को या तो आप अकेले देखे या फिर इन्हें देखते समय ईयर फोन लगाना ना भूले।

दोराहा

उल्लू ऐप पर मौजूद दोराहा वेब सीरीज 4 लोगों की कहानी पर आधारित है। इस वेब सीरीज में बोल्ड और हॉट कंटेंट की भरमार है। इसकी स्टोरी देवर और भाभी के नाजायज संबंधों पर आधारित है। ऐसे में उनके इन नाजायज संबंधों का खुलासा कैसे और कब होता है… यह जानने के लिए आपको इस वेब सीरीज को उल्लू एप पर देखना होगा।

मां और बेटी

मां और बेटी की जिंदगी पर आधारित यह वेब सीरीज कैसे प्रेमी की कहानी है जिससे बेटी प्यार करती है, लेकिन मां के उससे शारीरिक संबंध होते हैं। ऐसे में जब एक पार्टी में जाती है तो बेटी अपनी मां से अपने दोस्त को घर पर बुलाने की परमिशन मांगती है। ऐसे में उसका प्यार और मां के उस शख्स के साथ शारीरिक संबंध की यह कहानी कितनी दिलचस्प है। इसके अलावा इसमें क्या कुछ अनोखा होता है… यह जानने के लिए आपको उल्लू ऐप पर इस वेब सीरीज को देखना होगा।

जलेबी बाई

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद यह वेब सीरीज एक ग्लैमरस नौकरानी पर आधारित है, जो पैसों के लिए कुछ भी करने को तैयार रहती है। नौकरानी का किरदार निभा रही थी महिला सिर्फ देखने में सुंदर ही नहीं है, बल्कि वह काफी ग्लैमरस और बोल्ड भी है। ऐसे में वह अपने हुस्न का जादू दिखा कर ही लोगों को को अपने जाल में फंस आती है और उनके साथ संबंध बनाती है। इस वेब सीरीज को देखने के लिए आपको उल्लू एप अपने फोन में इंस्टॉल करना होगा।

शहद

यह वेब सीरीज देवर और भाभी के नाजायज संबंधों पर आधारित है। कहानी में दो भाई होते हैं, जिनमें से एक की शादी हो जाती है और दूसरा भाई अकेला रह जाता है। ऐसे में उसके अपनी भाभी से ही नजदीकियां बढ़ने लगती हैं और वह भाभी को दिल दे बैठता है। इस वेब सीरीज में भाभी अपने सेक्सुअल नीड को पूरा करने के लिए देवर का गलत तरीके से इस्तेमाल करती है। इसके लिए वह क्या तरीका अपनाती है… यह जानने के लिए आपको इस वेब सीरीज को उल्लू ऐप पर देखना होगा।

About the Author :

Manish Kumar

पिछले 5 सालों से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ा हुआ हूँ। इस दौरान कई अलग-अलग न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ लेखन का कार्य कर अनुभव प्राप्त किया। अभी पिछले कुछ साल से बिहारी वॉइस पर बिहार न्यूज़, बिजनस न्यूज़, ऑटो न्यूज़ और मनोरंजन संबंधी खबरें लिख रहा हूँ। हमेशा से मेरा उद्देश्य लोगो के बीच सटीक और सरल भाषा मे खबरें पहुचाने की रही है।