Mohammed Siraj Net Worth and Income Details: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज और एशिया कप के हीरो मोहम्मद सिराज का नाम इस समय चौतरफा छाया हुआ है। मोहम्मद सिराज मौजूदा समय में क्रिकेट के तीनों प्लेटफार्म पर अपनी तेज गेंदबाजी से हर किसी को डरा रहे हैं। वही हाल ही में हुए एशिया कप के फाइनल मैच में मोहम्मद सिराज ने अपनी बोलिंग से सामने वाली टीम के कई धुरंद्रों को बैक-टू-बैक पवेलियन भेज दिया। इस दौरान मोहम्मद सिराज ने शानदार बोलिंग करते हुए 7 ओवर में 6 विकेट चटकाए और पूरी श्रीलंका की टीम को 50 रन पर ही समेट दिया।
बता दे ऐसा पहली बार हुआ जब किसी टीम ने पहले गेंदबाजी करते हुए इतने कम रनों का स्कोर जीत के लिए रखा था। इसका पूरा श्रेय मोहम्मद सिराज को जाता है। श्रीलंका की टीम में अपनी तेज गेंदबाजी का खौफ जमाने वाले मोहम्मद सिराज का नाम इस समय हर किसी की जुबान पर चढ़ा हुआ हैं। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि मोहम्मद सिराज कितने करोड़ के मालिक हैं या बीसीसीआई से उन्हें कितनी फीस मिलती है? अगर नहीं तो आइये हम आपको मोहम्मद सिराज से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं।
बीसीसीआई से कितनी सैलरी वसूलते हैं मोहम्मद सिराज?
मोहम्मद सिराज की कमाई को लेकर बात करें तो बता दे कि सिराज की महीने की कमाई 3 से 4 लाख रूपए है। बीसीसीआई हर महीने उन्हें यह पैकेज उनकी ग्रेड के हिसाब से देता है। इसके अलावा उनकी सालाना कमाई की बात करें तो बता दें कि वह हर साल 3 से 5 करोड रुपए तक बीसीसीआई और अन्य मैचों की फीस और विज्ञापन के जरिए कमाते हैं। मोहम्मद सिराज क्रिकेट और आईपीएल से हटकर एडवर्टाइजमेंट से भी अच्छा खासा कमा लेते हैं। मोहम्मद सिराज मौजूदा समय में कई बड़े ब्रांड का एंडोर्समेंट कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- क्रिकेट के बाद बिजनेस में चौकें-छक्के मारेंगे सौरभ गांगुली, इस कंपनी से सीधे टाटा और मित्तल को देंगे टक्कर
बता दे की मोहम्मद सिराज पहली बार आईपीएल में सनराइज हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए नजर आये थे। सनराइज हैदराबाद ने पहली बार 2 करोड़ 60 लाख रुपए में उन्हें खरीदा था। इसके बाद उन्होंने उन्हें छोड़ दिया, जिसके बाद आरसीबी ने उन्हें 7 करोड रुपए में खरीदा।
मोहम्मद सिराज की टोटल नेट वर्थ क्या है (Mohammed Siraj Net Worth)?
बात मोहम्मद सिराज की टोटल नेट वर्थ की करें तो एक रिपोर्ट के मुताबिक 5 से 10 करोड रुपए सालाना कमाने वाले मोहम्मद सिराज 48 करोड रुपए के मालिक है। आईपीएल की कमाई, बीसीसीआई की फीस और कई बड़े ब्रांड का एंडोर्समेंट कर मोहम्मद सिराज ने यह करोड़ की संपत्ति खड़ी की है। बता दे उनकी संपत्ति में उनका आलीशान बंगला, कई जगहों पर प्रॉपर्टी और कई लग्जरी गाड़ियां मौजूद है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024