5 स्टार होटल्स और बंगले के मालिक हैं मिथुन चक्रवर्ती, इस शहर का होटल है सबसे खास

बॉलीवुड के सुपरस्टार मिथुन चारवर्ती इन दिनों चर्चे में हैं। एक्टिंग छोड़ एक्टर ने राजनीतिक गलियारों में कदम रखा है और भाजपा में पिछले दिनों शामिल हुए है जिसके बाद से ही वो लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं। बंगाल में चुनाव प्रसारण के दौरान मिथुन ने एक रैली के दौरान मौजूद जनता को सम्बोधित भी किया था। हाल ही एक्टर से राजनेता बने मिथुन एक बड़े बिज़नेस मैन भी हैं। मिथुन के पास कई आलीशान बंगले और फाइव स्टार्स होटल भी है।

मिथुन भले ही आजकल फिल्मों से दूर हो लेकिन देश के अमीर एक्टरों में उनका नाम शुमार हैं। भाजपा में शामिल होने के बाद से ही मिथुन लाइमलाइट में आ गए हैं। आपको बता दें की मिथुन के पास होटल्स हैं जो भारत के अलग अलग शहरों में स्तिथ है।

मिथुन का एक होटल ऊटी शहर में भी है जो काफी लक्ज़री है और उस होटल से उनकी काफी अच्छी कमाई होती हैं। मिली जानकारी के मुताबिक मिथुन ने पास करीब 250 करोड़ का कारोबार है और वो मोनार्क ग्रुप ऑफ होटल्स के मालिक हैं। मिथुन के ऊटी वाले होटल की खूब चर्चा हैं।ऊटी शहर में स्थित मिथुन का एक फाइव स्टार होटल है और इज़के अलावा उनका मैसूर और साउथ समेत कई शहरों में बड़ा होटल है।

वही बात करें फ्लैट्स की तो मिथुन के पास कई फ्लैट भी है। अपने बेटों के साथ मिलकर मिथुन चक्रवर्ती अपने कारोबार को संभालते हैं। उनके ऊटी स्तिथ मोनार्क होटल में करीब 59 कमरें है,4 लक्ज़री फर्निश्ड सुइट्स, हेल्थ फिटनेस सेंटर, इनडोर स्वीमिंग पूल जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। आपको बतादें की मिथुन अपने परिवार संग कभी कभार इस होटल में छुट्टियां मनाने जाते है।

whatsapp channel

google news

 

वही मिथुन के मोनार्क सफारी पार्क मसिनागुड़ी में 16 बंगले, 14 ट्विन्स मचान, 4 स्टैंडर्ड रूम, मल्टीकुजीन रेस्टोरेंट, चिल्ड्रन प्ले ग्राउंड के साथ-साथ हॉर्स राइडिंग और जीप से जंगल राइड जैसी सुविधाएं मौजूद हैं।इसके अलावा, यहां नॉन एसी मकान, बंगलो और कॉटेज भी हैं।

आपको बतादें की मिथुन को ऊटी शहर काफी पसंद है और उनकी आधी से अधिक फिल्मों की शूटिंग भी इसी शहर में हुई है। इसलिए मिथुन ने इस शहर में अपना एक आशियाना बना लिया क्योंकि वह इस शहर को छोड़ना नही चाहते थे और इसी बात को ध्यान में रखते हुए मिथुन ने अपना एक होटल ऊटी में बनवाया।

Share on