Saturday, September 23, 2023

सिर्फ 9 लाख रुपये में सरकार मुंबई में बेच रही है घर, महज कुछ दिन है मौका; जाने डिटेल

MHADA Housing Scheme: हर कोई अपने घर, अपनी छत का सपना देखता है। ऐसे में अगर आप भी दिल्ली या मुंबई जैसे शहर में अपने आशियाने का सपना देखते हैं, तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल आज के महंगाई के दौर में जमीन खरीदना और फिर उस पर कंस्ट्रक्शन का काम करना किसी भारी भरकम खर्च से कम नहीं है। आज के दौर में अपना घर खड़ा करना बेहद मुश्किल है। खासतौर पर जब बात मुंबई जैसे शहर की हो, लेकिन अब आपका यह सपना पूरा हो सकता है। दरअसल महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी ने इस साल दूसरी बार 5,311 किफायती घरों की बिक्री के लिए लॉटरी सिस्टम की घोषणा की है।

क्या है MHADA में आवेदन करने की आखिरी तारीख(MHADA Housing Scheme)?

MHADA के कोंकण बोर्ड ने लॉटरी के जरिए ठाणे, पालघर और रायगढ़ समेत मुंबई के बिल्कुल नजदीक सैटलाइट टाउन में 5,311 किफायती घरों की बिक्री की घोषणा की है। इनमें से 1000 से ज्यादा घरों की बिक्री प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इन किफायती घरों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 अक्टूबर निर्धारित की गई है। वहीं पेमेंट करने के लिए 18 अक्टूबर तक का समय दिया गया है। इसके साथ ही इस लॉटरी के नतीजे का ऐलान 7 नवंबर 2023 को किया जाएगा।

Mhada लॉटरी के तहत कितने में मिलेगा घर

बता दे Mhada द्वारा इस लॉटरी को लेकर साझा की गई जानकारी के मुताबिक जिन किफायती घरों के लिए यह प्रक्रिया शुरू की जा रही है, वह मुंबई के पास वसई, विरार, टिटवाला, ठाणे, कल्याण, मुंब्रा जैसी लोकेशन पर मौजूद होंगे। बात इनकी कीमत की करें तो 9 लाख रुपए से लेकर 49 लाख रुपए तक के बीच इनकी कीमत तय की गई है। मेघा लॉटरी के मुताबिक मुंबई के पास बेचे जा रहे इन घरों में सबसे सस्ता अपार्टमेंट 9.89 लाख रुपए का है, जो की वसई में मिलेगा। वही सबसे महंगा अपार्टमेंट 49.81 लाख रुपए का है, जो विरार में मिलेगा।

whatsapp

ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन

अगर आप अपना घर की इस स्कीम में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो 16 अक्टूबर से पहले महाराष्ट्र हाउसिंग एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी की आधिकारिक वेबसाइट https://housing.mhada.gov.in/ पर जाकर कर दे बता दें। इसमें मिलने वाला सबसे छोटा अपार्टमेंट 258 वर्ग फुट का होगा और सबसे बड़ा अपार्टमेंट 667 वर्ग फुट का होगा।

ये भी पढ़ें- ले लो दिल्ली में अपना घर! DDA ला रहा 4000 से ज्यादा फ्लैट की आवासीय योजना, महज 13 लाख मे मिलेगा 1 BHK

google news
Kavita Tiwari
Kavita Tiwari
मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,868FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles