Saturday, September 23, 2023

बिहटा-सरमेरा हाइवे पर बनेगा राज्य का सबसे बड़ा बस स्टैंड, जल्द शुरु होगा 50 एकड़ जमीन अधिगृहण

Bihta Sarmera Road: बिहार के बिहटा-सरमेरा रोड पर जल्द ही राज्य का सबसे बड़ा बस स्टैंड बनने वाला है। इस बस स्टैंड के बनने का काम जल्द ही शुरू हो जाएगा। मालूम हो कि जिला प्रशासन ने जमीन की नापी कर नगरी नक्शा के साथ नगर विकास विभाग को इसका प्रस्ताव भेज दिया है। साथ ही जमीन अधिग्रहण शुरू करने की परमिशन भी मांगी है। जिला भू-अर्जन कार्यालय के अधिकारियों के मुताबिक विभाग की ओर से भेजी गई अधियाचना के मिलने के बाद भूमि अधिग्रहण के लिए सामाजिक प्रभाव आकलन करने के लिए टेंडर भी निकल जाएगा।

राज्य के सबसे बड़े बस स्टैंड के लिए होने वाले सर्वे के बाद अधिग्रहण का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। इसके साथ ही किसानों के मुआवजा वितरण की मांग की जाएगी। बता दे कि यहां पर कुल 50 एकड़ में बनने वाले इस बस स्टैंड में यात्रियों के ठहरने, बसों को खड़ा करने और ड्राइवरों के आराम करने की व्यवस्था की जाएगी। जिला भू-अर्जन पदाधिकारी रंजन कुमार चौधरी द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक अधियाचना मिलने के बाद एसआईए सर्वे का काम शुरू करेगा।

Bihta Sarmera Road बस स्टैंड के साथ बढ़ जाएगी उत्तर बिहार से कनेक्टिविटी

गौरतलब है कि बिहटा-सरमेरा फोरलेन हाईवे रिंग रोड का हिस्सा बन गया है। इसके निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। इस रोड पर बनने वाले कन्हौली बस स्टैंड के बाद उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार के बीच सीधी कनेक्टिविटी होगी। साथ ही लोगों का आवागमन भी आसान होगा। इसके साथ ही शेरपुर, दिघवारा में बनने वाले गंगा पुल होकर कम समय में उत्तर बिहार पहुंचा जा सकेगा। साथ ही दक्षिण बिहार के अन्य इलाकों में भी सफर आसान हो जाएगा।

whatsapp

ये भी पढ़ें- बिहार के इंजीनियर छात्रों का कमाल! अब स्पीड ब्रेकर पैदा करेंगे बिजली; जाने इनसे कैसे जलेंगी स्ट्रीट लाइट?

बता दे अभी पटना शहर में रोजगार का दबाव है। वहीं नए इलाके में बस स्टैंड के बन जाने से रोजगार के और अवसर भी खुलने लगेंगे। जिला निबंधन कार्यालय के मुताबिक बिहटा-सरमेरा रोड पर दुकान, मॉल, रेस्टोरेंट, होटल आदि खुलना शुरू हो जाएंगे। इसके साथ ही जमीन बिक्री का काम भी तेजी से आगे बढ़ेगा और सिटी बस सर्विस कनेक्टिविटी के बाद शहर जाना आसान हो जाएगा।

google news
Kavita Tiwari
Kavita Tiwari
मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,868FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles