बिहार के इंजीनियर छात्रों का कमाल! अब स्पीड ब्रेकर पैदा करेंगे बिजली; जाने इनसे कैसे जलेंगी स्ट्रीट लाइट?

Speed Breaker Generating Electricity: बिहार के MIT इंजीनियरिंग कॉलेज, मुजफ्फरपुर के मैकेनिकल ब्रांच के छात्रों ने बड़ा कमाल कर दिखाया है। इस दौरान इन छात्रों ने सड़क पर बनने वाले स्पीड ब्रेकर का एक ऐसा मॉडल तैयार किया है, जिससे बिजली पैदा की जा सकती है। यह जानकारी खुद मैकेनिकल विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर इरशाद आलम की ओर से साझा की गई है। उन्होंने बताया है कि इस मॉडल को डायनेमो की तर्ज पर तैयार किया गया है। 5 छात्रों की टीम ने इस मॉडल को तैयार किया है। इसकी इस तकनीक से बिजली की समस्या दूर होगी और स्पीड ब्रेकर से उत्पादित बिजली के जरिए रात में सड़कों और हाईवे पर लाइटों को जलाया जा सकेगा। उन्होंने कहा- इंजीनियरिंग छात्रों की इस इन्वेंशन के बाद अब स्ट्रीट लाइट के लिए अतिरिक्त बिजली की जरूरत नहीं पड़ेगी।

स्पीड ब्रेकर से पैदा होगी बिजली(speed breaker generating electricity)

MIT इंजीनियरिंग कॉलेज मुजफ्फरपुर के 5 छात्रों अभिषेक, आदित्य कुमार मिश्रा, अभिजीत कुमार, सोनी कुमारी और अजय कुमार ने मिलकर यह जबरदस्त इनोवेशन की है। इस इन्वेंशन को लेकर अभिषेक कुमार ने बताया कि उनके द्वारा तैयार किए गए स्पीड ब्रेकर मॉडल के जरिए बिजली की समस्या दूर हो जाएगी। इस स्पीड ब्रेकर के जरिए बिजली उत्पादित की जाएगी, जिसकी बिजली से रात में सड़कों और हाईवे पर स्ट्रीट लाइट जलेंगी। इसके बाद स्ट्रीट लाइट के लिए अतिरिक्त बिजली की आवश्यकता नहीं होगी। बता दे इस मॉडल को छात्रों की ओर से विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग को जांच के लिए भी भेजा गया है।

कैसे बिजली पैदा करेंगे स्ट्रीट ब्रेकर?

छात्रों द्वारा बनाए गए इस मॉडल की जानकारी इन्हीं में से शामिल एक छात्र की ओर से साझा की गई है। उन्होंने बताया कि ट्रांसलेशन मोशन रोटेशनल मोशन में बदल जाएगा। यह क्रिया चिन्ह मेकैनिज्म के द्वारा होगी यानी स्पीड ब्रेकर के अंदर डायनेमो लगा होगा। यह डायनेमो आगे और पीछे की तरफ घूमेगा, जिससे बिजली पैदा होगी। स्पीड ब्रेकर के ऊपर से गुजरने वाली गाड़ी से ब्रेकर के नीचे की ओर दब जाएगी। इसके साथ ही स्पीड ब्रेकर के क्रैक और कॉनेक्टिंग रेड और घूमने वाली चैन लगी रहेगी। यह चैन डायनेमो से जुड़ी होगी, जो ऊपर-नीचे घूमेगी और इसके घूमने से ही बिजली पैदा होगी।

एक ब्रेकर कितने वोल्ट बिजली पैदा करेगा?

MIT के छात्रों के द्वारा बनाए गए इस स्पीड ब्रेकर के मॉडल से 220 वोल्ट की बिजली पैदा होगी। अभिषेक ने बताया कि अगर इसे हाईवे पर इस्तेमाल किया जाता है, तो इसे लगाने में लगभग ₹40000 का खर्चा आएगा। खास बात यह है कि इस मॉडल के स्पीड ब्रेकर को स्टील से बनाया जाएगा, ताकि वह गाड़ी के आने पर अंदर की और दब जाए और इससे पैदा होने वाली बिजली से बैटरी को चार्ज किया जाएगा। इसके बाद इस बैटरी के जरिए रात को सड़कों के किनारे लगी स्ट्रीट लाइट जलेंगी। बता दे MIT के छात्रों को इस प्रोजेक्ट को तैयार करने में लगभग 3 महीने का समय लगा है।

whatsapp channel

google news

 

ये भी पढ़ें- बिहार में कब होगी बारिश? मौसम की बेरूखी से परेशान लोग, इन जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट

Share on