MG Electric Car: एमजी मोटर्स भारत मे लॉन्च करेगा सबसे सस्ती Electric Car, जानें फीचर से माइलेज सबकुछ

MG Air EV: एमजी मोटर्स भारत की एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार (New Electric Car) में अपनी नई सबसे सस्ती एयर ईवी को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह कार 5 जनवरी 2023 को लांच हो सकती है। हालांकि कंपनी की ओर से इसके लॉन्चिंग (MG Air EV launch Date) को लेकर कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है। बता दे यह कार सबसे पहले इंडोनेशिया में लांच की गई थी, इंडोनेशिया में इस कार को इशे वूलिंग के नाम से लांच किया गया है।

MG Air EV

सबसे सस्ती और छोटी है MG Air EV

गौरतलब है कि वूलिंग और एमजी दोनों ही सियाक ग्रुप की कंपनियां है और दोनों ही कंपनियां आपस में अपने-अपने मॉडल को एक दूसरे के साथ शेयर कर मार्केट में लॉन्च करती है। एमजी की यह नई इलेक्ट्रिक कार सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार होगी। इस एमजी एयर इलेक्ट्रिक कार की खास बात यह है कि इसके फ्रंट में एलइडी स्ट्रिप के साथ-साथ इसमें आपको यह क्वालिटी भी मिलेगी, जो इसकी एक साइड से दूसरी साइड तक जाती है ।इसमें आपको वर्टिकल सेलेक्ट ड्यूल बैरल हैडलाइट्स के अलावा कई और लग्जरी फीचर्स मिल रहे हैं।

क्या है MG Air EV के फीचर्स

MG Air EV कार छोटी है, लेकिन लुक के मामले में जबरदस्त है। इसका केबिन काफी मॉडर्न और स्टाइलिश है। मालूम हो कि इस एयर ईवी के टॉप मॉडल में लेदरेट अपहोल्स्ट्री दी गई है। इसके साथ ही, इसे ज्यादा प्रीमियमनेस देने के लिए ब्लैक एलिमेंट्स से लैस किया गया है।

whatsapp channel

google news

 

MG Air EV

बात इंडोनेशिया में लॉन्च हुई एयर ईवी कि करें तो बता दे इसमें ड्यूल 10.25 इंच स्क्रीन (एक इंफोटेनमेंट और एक इंस्ट्रूमेंट के लिए), स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे कई दमदार फीचर्स मिल रहे हैं। इसके साथ ही इस कार में आपकों पैसेंजर सेफ्टी के लिए ड्यूल फ्रंट एयरबैग के साथ-साथ ईबीडी के साथ एबीएस, रियर व्यू कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

माइलेज के मामले में भी जबरदस्त है MG Air EV

इंडोनेशिया में पहले से सड़कों पर रफ्तार भर रही एयर इलेक्ट्रिक में दो बैटरी पैक ऑप्शन दिया गया है, जिसमें 17.3kWh और 26.7kWh का इंजन है। बता दे इसके बड़े बैटरी पैक की सर्टिफाइड रेंज 300 किलोमीटर की बताई जा रही है। वहीं इसके छोटा बैटरी पैक की रेंज 200 किलोमीटर की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारत में इसे 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है।

Share on