BPSC: 68वी बीपीएससी परीक्षा के लिए जारी हुआ नोटिफ़िकेशन, परीक्षा तिथि, सीट सहित देखें पूरी जानकारी

बीपीएससी 68वी प्रारंभिक परीक्षा के आवेदन की प्रक्रिया 25 नवंबर से शुरू हो जाएगी। बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से इससे जुड़ी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है, जिसके मुताबिक 68वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए 25 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दे यह परीक्षा साल 2022-23 में होगी। इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 20 दिसंबर 2022 निर्धारित की गई है। ऐसे में अंतिम तिथि से पहले इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इसमें आवेदन कर सकते हैं।

BPSC 68th Recruitment में वैकेंसी की संख्या

जानकारी के मुताबिक इस बार की बिहार लोक सेवा आयोग की 68वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगी परीक्षा में कुल 281 पदों के लिए नियुक्तियां की जाएंगी। इस कड़ी में जनरल कैटेगिरी के 129, ओबीसी 39, ईओबीसी 38, ओबीसी फीमेल 5, ईडब्लूएस 25, एससी 39, एसटी के 04 अभ्यार्थियों की नियुक्ति की जायेगी।

कब होगी बीपीएससी 68वी प्रारंभिक परीक्षा

वहीं बात बीपीएससी 68वी प्रारंभिक परीक्षा की तारीखों के करे, तो बता दे कि सहीं ढंग आवेदन करने वालों उम्मीदवारों को बीपीएससी 68वीं प्री परीक्षा में शामिल होने के लिए बुलाया जाएगा। ये सभी अभ्यार्थी 12 फरवरी 2023 को आयोजित परीक्षा में बैठ सकते हैं।बीपीएससी 68वी प्रारंभिक की मुख्य परीक्षा 12 मई 2022 को आयोजित की जाएगी। इसके बाद इस प्रीलिम्स परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा इसके मेंस एग्जाम में शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यार्थियों को 11 अगस्त 2022 को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

जानकारी के लिए बता दे कि इसमें बैठने वाले कैंडिडेट्स कुछ खास बातों का आवेदन के दौरान जरुर ध्यान रखें।

whatsapp channel

google news

 

* आवेदन के लिए सबसे पहले बीपीएससी 68वीं सीसीई प्रीलिम्स परीक्षा के लिए आयोग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in को खोलें।

* इसके बाद आप वेबसाइट पर दिये गए पंजीकरण लिंक पर क्लिक कर आगे बढ़ा।

* इस स्टेप के बाद यहां फार्म में मांगी गई सभी डिटेल को भरें।

* इसके बाद फॉर्म में मांगे गए सभी दस्तावेज़ की कॉपी भी अपलोड करें।

* और अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान कर अपना फॉर्म जमा कर दें।

* इस दौरान अंत में अपने फॉर्म का प्रिंटआउट लेना ना भूलें, वह आगे आपके काम आ सकता है।

Share on