मात्र 21 साल की उम्र में जज बन गया ये लड़का, जानिए इनके सफलता की कहानी

कहते है मन में अगर दृढ़ इच्छा हो और हौसले बुलंद हो तो इंसान अपने जीवन में कुछ भी कर सकता है। उस वक़्त उसकी उम्र सिर्फ उसके लिए संख्या के बराबर होती है। ऐसे ही एक शख्स है मयंक प्रताप सिंह जिन्होंने महज 21 साल की उम्र में राजस्थान न्यायिक सेवा परीक्षा को पास कर लिया है और इसी के साथ वह इतने कम उम्र में इस परीक्षा को पास करने वाले देश के पहले शख्स बन गए हैं। उनके इस मुकाम को हासिल करने के पीछे जो सबसे खास बात है वो यह है कि उन्होंने एग्जाम को पास करने के लिए किसी भी तरह की कोचिंग की मदद नही ली। खुद के मेहनत और सेल्फ स्टडी के दम पर उन्होंने यह मुकाम हासिल किया हैं।

एक इंटरव्यू के दौरान मयंक ने बताया कि वह अपने ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर में थे जब उन्होंने इस एग्जाम को दिया और टॉप हुए। उन्होंने आगे बताया कि उन्हें इस बात की कतई उम्मीद नही थी कि वह इस एग्जाम में टॉप करेंगे लेकिन अपने इस रिजल्ट से वह बहुत खुश हैं। एग्जाम की तैयारियों को लेकर मयंक ने बताया कि उन्होंने कभी किसी कोचिंग का सहारा नही लिया और ना ही इस दौरान व्हाट्सएप्प और फेसबुक यूज़ किया। हर रोज मयंक 6 से 8 घंटे की अपनी पढ़ाई पूरी करते थे और कभी कभी तो उन्होंने दिन के 12 घण्टे भी पढ़ाई की है।

ज्यादा बेहतर प्रदर्शन लड़कियों ने किया

आपको बता दें की पिछले दिनों ही राजस्थान न्यायिक सेवा परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा की गई है और इस परीक्षा में सबसे ज्यादा बेहतर प्रदर्शन लड़कियों ने किया है। 197 पदों की इस बहाली में लड़कियों ने 127 हासिल किए है। यही नही लड़कियों ने हाइकोर्ट प्रशासन के तरफ से आयोजित परीक्षा में भी बाजी मारी है और टॉप 10 की लिस्ट में 8 पर अपना कब्जा जमाया है। बता दें कि इस परीक्षा में 499 अभ्यर्थी इंटरव्यू में शामिल हुए थे. इनमें 197 अभ्यर्थी सफल हुए, जिसमें 103 अभ्यर्थी सामान्य वर्ग,ओबीसी के 41, एससी के 30 और 23 अभ्यर्थी एसटी के चयनित हुए है

Share on