Wednesday, November 29, 2023

शहीद पायलट की पत्नी 1 साल के अंदर एयरफोर्स में हुईं शामिल, बनीं फ्लाइंग ऑफिसर

इंडियन एयरफोर्स के शहीद पायलट स्‍क्‍वॉड्रन लीडर समीर अबरोल की पत्‍नी गरिमा अबरोल भी अब वायुसेना में ऑफिसर बन गई हैं. शनिवार को हैदराबाद के डिंडीगुल स्थित एयरफोर्स एकेडमी से पासिंग आउट होने के बाद गरिमा अबरोल ने परेड में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को सलामी दी थी.

2019 को मिराज-2000 लड़ाकू विमान के क्रैश होने के कारण समीर अबरोल शहीद हो गए थे. समीर की शहादत के बाद उनकी पत्नी गरिमा ने साहस से काम लिया और आज वह इंडियन एयर फोर्स की यूनिफॉर्म पहन चुकी है अपने पति के सहादत गरिमा के हौसलों को कमजोर नहीं कर सकी और वह 1 साल के भीतर ही वायुसेना का हिस्सा हो गई.

उन्होंने लिखा था मैं शहीद स्‍क्‍वाड्रन लीडर समीर अबरोल की पत्नी हूं, मेरे आंसू अभी तक नहीं सूखे मुझे अब तक विश्वास नहीं हो रहा है कि तुम जल चले गए हो मेरे सवालों का कोई जवाब नहीं दे रहा मेरे पति को भारतीय होने पर गर्व था.

 
whatsapp channel

अपने पति की मौत के बाद गरिमा ने एक भावुक पोस्ट लिखकर सरकार और सिस्टम पर सवाल खड़े किए थे उन्होंने दुर्घटना के लिए पुराने विमान और सरकारी रवैए को दोषी ठहराया था. उन्होंने लिखा था कितने और पायलटों को इस बात के लिए कुर्बानी देनी होगी जिससे इस सिस्टम के लोगों को एहसास हो कि कुछ गलत हुआ है? आपको जगाने के लिए कितने और पायलटों को अपनी जान देनी होगी ?

दरअसल शहीद समीर अबरोल की पत्नी गरिमा अबरोल एयरफोर्स अकेडमी से पास आउट हो गई हैं और वह फ्लाइंग ऑफिसर बन गई हैं. डिफेंस पीआरओ शिलॉन्ग ने रविवार को यह जानकारी दी. हैदराबाद के डुंडीगल में शनिवार को एयरफोर्स एकेडमी में हुई पासिंग आउट परेड में गरिमा अबरोल भी शामिल थीं, जहां केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद थे.

google news

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles