9 महीने बाद जेल से रिहा हुए मनीष कश्यप, बाहर आते ही सरकार को लेकर कह दी बड़ी बात

Manish Kashyap Bail: बिहार के मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप को जेल से रिहा कर दिया गया है. मनीष कश्यप को बेउर जेल में रखा गया था और 9 महीने बाद उन्हें जेल से रिहाई मिली है. पहले मनीष कश्यप को तमिलनाडु ले जाने का फैसला किया गया था लेकिन सिविल कोर्ट के आदेश के बाद उन्हें बिहार में रखा गया.

Manish Kashyap Bail: जेल से निकलते ही साधा सरकार पर निशाना

जेल से बाहर आते ही मनीष कश्यप ने सरकार पर निशाना साधा है. मीडिया से बातचीत के दौरान मनीष कश्यप ने कहा कि बिहार में कंस सरकार चल रही है.मनीष कश्यप अपने-अपने गाड़ी के आगे भारी भीड़ देखकर कहा कि यहां पर सभी को सुरक्षा दी जाती है लेकिन हमारे लिए रोड ही खाली करवा दीजिए.

मनीष कश्यप ने लोगों से अपील किया की गाड़ी को आगे बढ़ाने दीजिए नहीं तो यह लोग मुझे फिर से जेल में डलवा देंगे.12 मार्च 2023 को हथकड़ी पहने एक व्यक्ति की ट्रेन में यात्रा करते हुए वीडियो अपलोड हुई थी इस मामले में मनीष कश्यप पर एफआईआर दर्ज हो गई थी.

Also Read- बिहार सरकार ने बसों के लिए जारी किए नई गाइडलाइन, अब बसों पर रखने होंगे दो ड्राइवर!

whatsapp channel

google news

 

सार्वजनिक भावनाओं को भड़काने का मनीष कश्यप पर लगा था आरोप

मनीष कश्यप पर सार्वजनिक भावनाओं को भड़काने का आरोप लगा था. पुलिस का कहना था कि उन्होंने वीडियो से छेड़छाड़ किया है. आईपीसी और आईटी के अधिनियम के अंतर्गत उन पर कार्रवाई की गई. इस केस में पटना हाई कोर्ट ने मनीष कश्यप को नियमित जमानत दे दिया है.

ये भी पढ़ें- Manish Kashyap Net Worth: यूट्यूबर मनीष कश्यप कैसे बनें इंजीनियरिंग से पत्रकार, कमाई सुन लगेगा शॉक

मनीष कश्यप पर कानूनी सिकंदर तब कसा गया था जब बिहार के खिलाफ हिंसा का वीडियो तमिलनाडु से वायरल हुआ था और आरोप लगा था कि मनीष कश्यप ने फर्जी तरीके से यूट्यूब चैनल पर यह वीडियो दिखाया है. तमिलनाडु सरकार ने मनीष कश्यप पर NSA के अंतर्गत कार्रवाई की थी. हालांकि अभी मनीष कश्यप को रिहा कर दिया गया है और लोग उनके रिहाई से काफी ज्यादा खुश है.

Share on