Malaika Arora And Arjun Kapoor: बॉलीवुड की मुन्नी गर्ल इन दिनों अपने करियर से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चाओं में छाई हुई है। दरअसल मलाइका अरोड़ा खुद से 12 साल छोटे एक्टर अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं। ऐसे में हर किसी का ध्यान दोनों के रिश्ते की तरफ है। हर कोई जानना चाहता है कि यह डेटिंग शादी तक पहुंचेगी या नहीं…? अरबाज खान से अलग होने के बाद से ही मलाइका अरोड़ा का नाम लगातार अर्जुन कपूर संग रिश्ते को लेकर सुर्खियों में है। वहीं अब एक्ट्रेस ने लगातार उठ रहे शादी के सवालों पर जवाब देकर सब काम बंद कर दिया है।
तलाक के बाद 12 साल छोटे अर्जुन संग बनाया रिश्ता
मलाइका अरोड़ा ने साल 2017 में अरबाज खान से तलाक लिया था। तलाक के बाद से ही यह कपल सिर्फ अपने बेटे के लिए ही एक साथ नजर आता है। दोनों बेटे को एक साथ एयरपोर्ट छोड़ने जाते हैं, लेने जाते हैं और बेटे के साथ ही पार्टी भी करते हैं। तलाक के 2 साल बाद ही मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर संग अपने रिश्ते को पब्लिकली ऑफिशल कर दिया था। एक निजी चैनल के इंटरव्यू में मलाइका ने अपनी पर्सनल लाइफ पर किए गए सवाल पर साफ कर दिया था कि हां अर्जुन कपूर को डेट कर रही है।
क्या अर्जुन संग शादी करेंगी मलाइका अरोड़ा
वहीं खुद से कम उम्र के शख्स को डेट करने के एक्सपीरियंस के उठ रहे सवालों पर एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा- मुझे लगता है कि यह बेहद अमेजिंग फीलिंग है। जब मेरा तलाक हुआ तो मुझे बोला गया कि यह टैग हमेशा मेरे साथ रहेगा, कि मैं एक तलाकशुदा हूं… लेकिन बता दूं कि तलाक के बाद प्यार पाना एक अलग ही बात होती है और फिर एक छोटे आदमी में प्यार ढूंढना मुझे साफ तौर पर कहा गया कि- मैंने अपना मार्बल खो दिया है। इसके लिए मुझे काफी ट्रोल भी किया गया।
मलाइका ने आगे कहा कि- मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि प्यार करने की कोई उम्र नहीं होती। अगर आप प्यार करते हैं तो आप सिर्फ प्यार में होते हैं। छोटा या बड़ा आदमी मायने नहीं रखता, जहां हम होते हैं हम उस स्पेस को डिफाइंड नहीं कर सकते… और मैं मेरे साथी की आभारी हूं। फैक्ट की बात यह है कि वह जवान है और मुझे जवां की फीलिंग देता है। मुझे महसूस होता है कि मैं सबसे ऊपर हूं।
प्री-हनीमून फेज में है मलाइका-अर्जुन
मलाइका ने अपनी वेडिंग प्लान को लेकर भी इस दौरान बात की। उन्होंने कहा कि हर चीज का अंत शादी ही क्यों होता है… शादी एक ऐसी चीज है जिसका डिस्कशन दो लोगों के बीच होता है। मेरे मुताबिक अब तक हमने शादी को लेकर कोई फैसला नहीं किया है। फिलहाल वह अर्जुन के साथ अपने प्री-हनीमून फेज को इंजॉय कर रहे हैं।