बॉलीवुड मुन्नी गर्ल मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) हर दिन अपने लुक, स्टाइल और अंदाज़ के चलते सुर्खियों में छाई रहती हैं। वहीं कई बार उन्हें उनका यह फैशन स्टाइल भारी भी पड़ता नजर आता है। हाल-फिलहाल मलाइका अरोड़ा की कुछ नई तस्वीरें (Malaika Arora New Photos) और वीडियो सोशल मीडिया (Malaika Arora New Video Viral) पर काफी वायरल हो रही हैं। इन वायरल तस्वीरों में मलाइका अरोड़ा उप्स मोमेंट (Malaika Arora Oops Moment) का शिकार होती नजर आ रही है।
मलाइका अरोड़ा हुई उप्स मूमेंट का शिकार
दरअसल यह वायरल तस्वीरें और वीडियो उस दौरान की है, जब मलाइका (Malaika Arora), अमृता अरोड़ा (Amrita Arora) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) एक साथ शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की छोटी बहन शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) के बर्थडे सेलिब्रेशन (Shamita Shetty Birthday Celebration Party) में जा रही थी। इस दौरान जब मलाइका और करीना मीडिया (Malaika Arora And Kareena Kapoor) के कैमरा में सपोर्ट हुई तो दोनों पैपराजी के लिए अलग-अलग अंदाज में पोज देती नजर आई।
इस वायरल वीडियो में करीना कपूर, मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा तीनों एक साथ नजर आ रहे है। बात आउटफिट की करें तो करीना ने नार्मल जींस और टी-शर्ट कैरी किया है तो वही अमृता लॉन्ग गाउन सूट में नजर आई है। बात अगर मलाइका अरोड़ा की करें तो मलाइका यहां अपने ग्लैमरस अंदाज के जलवे बिखेरती दिखाई दी है।
View this post on Instagram
इस दौरान पैपराजी के कैमरा को पोज देने के बाद जैसे ही मलाइका कार की तरफ बढ़ती है और कार में बैठने लगती है, तो वह अपने बैकलेस और ब्रा लेस ड्रेस के चलते उप्स मोमेंट का शिकार होती नजर आती है। हालांकि इस दौरान मलाइका कई बार अपने आउटफिट को ठीक करती भी दिखाई देती है।
बात मलाइका के वर्क फ्रेट की करे तो बता दे मलाइका इन दिनों मैगजीन के फोटोशूट को लेकर खासा व्यस्त है। वहीं इससे पहले मलाइका कई रियलटी शो में बतौर जज नजर आ चुकी है।