Mahindra ला रहा है Maruti Alto से भी सस्ती इलेक्ट्रिक कार, जाने फीचर्स से माइलेज तक सब कुछ

लगातार पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों (Petrol-Diesel Price Today) के बीच कार निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक कारों को बनाने में जुटी हुई है। इस कड़ी में महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) कंपनी जल्द ही मारुति ऑल्टो से भी सस्ती इलेक्ट्रिक कार को मार्केट में लॉन्च करेगी। महिंद्रा कंपनी देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार (India’s Cheapest Electric Car) को बनाने में जुटी हुई है। दरअसल इन दिनों देश की कई वाहन निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में एक-एक कर एंट्री ले रही है और जबरदस्त इलेक्ट्रिक वाहन को लॉन्च कर रही हैं। इस कड़ी में महिंद्रा की आने वाली यह देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक गाड़ी (Mahindra Launch New Electric Car) अपनी लॉन्च से पहले ही लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है।

Mahindra Atom EV

ये होगी देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार

महिंद्रा कंपनी की इस इलेक्ट्रिक कार का नाम Mahindra Atom EV है यह कार चार वेरिएंट में मार्केट में लांच की जाएगी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने इस इलेक्ट्रिक कार की जानकारी शेयर करते हुए बताया कि भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च करने की होड़ मची हुई है हर कंपनी कम कीमत में धातु पावर अच्छी रेंज के साथ बेहतर फीचर देकर ग्राहकों को आकर्षित करना चाहती है मौजूदा समय में आपको एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक कार मार्केट में मिल जाएंगे लेकिन यह सबसे जबरदस्त है।

image credit -google images

 

whatsapp channel

google news

 

Mahindra Atom EV के फीचर्स

  • महिंद्रा एंड महिंद्रा ने ट्रेओ ऑटो, ट्रेओ जोर डिलीवरी वैन को पेश किया है। महिंद्रा इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर सेगमेंट में राज कर रही है। कंपनी ने ई-अल्फा मिनी टिपर को दमदार पावर के लिए 1.5 किलोवाट की बैटरी दी है। यह सिंगल चार्ज में 80 किमी की रेंज देती है। यह लगभग 310 किलोग्राम भर उठाने में सक्षम है।
  • बता दे कि Mahindra Atom अभी कमर्शियल वेरिएंट में लॉन्च किया है। कंपनी महिंद्रा एटम K1, K2, K3 और K4 के रूप में 4 वेरिएंट लॉन्च करेगी। इन कारों में कंपनी  7.4 KWH बैटरी पैक से लेकर 11.1 KWH बैटरी पैक आपको दे रही है।
  • Mahindra Atom Car की कीमत की बात करें तो बता ये यह कार 3 लाख रुपये के आस पास के बजट की बताई जा रही है। इसके साथ ही यब एक बार फूल चार्ज होने में 5 घंटे तक चल सकेती है। सिंगल चार्ज करने पर अधिकतम 120 किलीमीटर की रेंज से दौडेगी।
Share on