Mahesh Babu mother death: महेश बाबू की मां का निधन, 8 महीने पहले बड़े भाई को भी खो चुके हैं एक्टर

Mahesh Babu mother death: साउथ के मशहूर एक्टर महेश बाबू की मां श्री श्री घट्टामनेनी इंदिरा देवी का आज सुबह में निधन हो गया है. महेश बाबू की मां की उम्र 70 साल था। देर रात तबीयत बिगड़ने के बाद परिवार के लोग इंदिरा देवी को हैदराबाद की एआईजी अस्पताल ले गए जहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया. हालांकि उनका निधन अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो चुका था. अंतिम दर्शन के लिए इंदिरा देवी का शव आज सुबह 9:00 बजे पद्मालय स्टूडियो लाया गया जहां करीबी लोग और फैंस काफी संख्या में पहुंचे रहे हैं. आज उनका अंतिम संस्कार महाप्रस्थान जुबली हिल्स हैदराबाद में किया जाएगा.

बता दें कि इंदिरा अपने घर में अकेले रहते थे हालांकि महेश बाबू और उनकी बहने अक्सर मां से मिलने आया करते थे. मौत की खबर के बाद पूरा परिवार घर पहुंच गया है. गौरतलब है कि इंदिरा देवी तेलुगू सुपरस्टार कृष्णा की पत्नी है. इनके 5बच्चे हैं, इनमे से तीन बेटियां पद्मावती (Padmavathi), मंजूला (Manjula) और प्रियदर्शिनी( Priyadarshini) हैं, और दो बेटे महेश बाबू तथा बड़ा बेटा रमेश बाबू था. रमेश बाबू का इसी साल जनवरी में लीवर की लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. बड़े बाबू के निधन से रमेश बाबू भारी काफी टूट गए थे. रमेश बाबू के निधन के 2 दिन पहले ही महेश बाबू करोना के चपेट में आने से क्वारैंटाइन हुए थे.

रमेश बाबू के पिता कौन है 

गौरतलब है कि महेश बाबू के पिता कृष्णा तेलुगू सिनेमा के प्रिंस कहे जाते हैं, उन्होंने लंबे समय तक तेलुगू सिनेमा के दर्शकों पर के दिल पर राज किया है जिसके बाद फैंस ने सुपरस्टार के नाम से बुलाते हैं। वही महेश बाबू के पिता कृष्णा ने दो शादियां की है। महेश बाबू की सौतेली मां विजया निर्मला थी जो कि एक अदाकारा और फिल्म निर्देशक रही है। इनके नाम पर बतौर महिला निर्देशक उनके नाम सबसे ज्यादा फिल्में डायरेक्ट करने का रिकॉर्ड था। उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज किया गया था।

Share on