कहा जाता है हुनर किसी परिचय की मोहताज नहीं होती। इसे सच कर दिखाया है बस्ती के युवा शिवपूजन ने। इन दिनों सोशल मीडिया पर शिवपूजन का नाम सुर्खियों में है। शिवपूजन ने देसी फेरारी बनाया था जिसका मुरीद करोड़ों लोग हो गए हैं। अब महिंद्रा एंड महिंद्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने शिवपूजन का वीडियो ट्वीट करते हुए उनसे मुलाकात करने की इच्छा जाहिर की है। देसी फेरारी को देखने दूर-दूर से लोगों के आने का सिलसिला जारी है। बस्ती का स्थापना दिवस के अवसर पर शिव पूजन को न्योता दिया गया है।
शिवपूजन बताते हैं कि वह बचपन से इंजीनियर बनना चाहते थे लेकिन घर की जर्जर स्थिति ने उन्हें रंगाई पुताई के लिए मजबूर कर दिया। बदलते वक्त के साथ शिवपूजन एक अच्छे आर्टिस्ट भी बन गए। दीवारों पर उनके द्वारा की गई चित्रकारी और राइटिंग की लोग तारीफ करते थे किंतु कमाई इतनी भी नहीं थी दो वक्त की रोटी चल सके। गिल और गेट जैसी चीजें बनाने के दौरान उनके दिमाग में फरारी बनाने के बारे में ख्याल आया फिर किया था उन्होंने बिना देर किए हुए अपने योजना पर काम करना स्टार्ट कर दिया।
शिवपूजन के परिवार वालों ने उनकी पूरी मदद की। फेरारी बढ़ाने के लिए वित्तीय सहयोग की जरूरत थी इसे उनके भाई ने पूरा किया। एक लाख रुपए का प्रबंध भाइयों ने की। परिवार के मदद से आत्मविश्वास सातवें आसमान पर गया और 3 महीने में ही उन्होंने देसी फरारी बना दी। शिव बताते हैं कि सवा लाख रुपए फरारी बनाने में लगे हैं। गाड़ी के आगे दो और पीछे एक पहिया दिया गया है।
ये सारी खूबियाँ है इसमे
शिवपूजन की यह फरारी प्रति घंटे 60 किलोमीटर की गति से चल सकता है इसे पावर ब्रेक ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस किया गया है। 4 बैटरी दिया गया है जो फुल चार्ज होने पर 80 किलोमीटर का डिस्टेंस कवर करती है। बता दे शिवपूजन का अपना डेयरी का दुकान है। फरारी से ही दूध लेकर रोजाना गांव से शहर जाते हैं इसी दौरान किसी शख्स ने वीडियो बनाकर ट्विटर पर अपलोड कर दिया और देखते ही देखते यह इतना वायरल हो गया है कि आनंद महिंद्रा ने उनसे मिलने की इच्छा व्यक्त की है।
- ओला को रुलाने आ गया ये सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 7 साल की बैटरी गांरटी के साथ धांसू है इसकी रेंज - September 29, 2023
- कार लोन की EMI से चाहिये छुटकारा तो अपनाएं ये स्मार्ट तरीके, झटके में खत्म हो जायेगी लोन की टेंशन! - September 29, 2023
- स्कूल-कॉलेज वाले बच्चों के लिए बेस्ट है ये 4 इलेक्ट्रिक स्कूटर, बिना DL और रजिस्ट्रेंशन के चलाने की है अनुमति - September 27, 2023