Sunday, May 28, 2023

मांझी के बदले सुर, बोले- तेजस्‍वी ही राज्‍य के भविष्‍य, NDA में नीतीश के खिलाफ साजिश

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने इशारों ही इशारों में भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है। उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए नीतीश कुमार की तारीफ की। जीतन राम मांझी ने राष्ट्रीय जनता दल और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को बिहार का भविष्य बताया। रविवार को उन्होंने दो ट्वीट किया जीतन राम मांझी के ट्वीट से साफ जाहिर होता है कि बिहार में बदलते राजनीतिक समीकरण की ओर भी इशारा कर रहे हैं?

साजिश के बीच गठबंधन धर्म निभा रहे हैं नीतीश

जीतन राम मांझी ने रविवार को एक के बाद एक लगातार दो ट्वीट किए। ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि नीतीश कुमार से राजनीति में गठबंधन धर्म को निभाना सीखा जा सकता है। हालांकि ट्वीट में उन्होंने किसी पार्टी का नाम तो नहीं लिया लेकिन साफ जाहिर है कि उनका इशारा किस और है। जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार के जज्बे को सलाम करते हुए कहा कि गठबंधन में शामिल दलों के आंतरिक विरोध और साजिशों के बावजूद भी उनका सहयोग करना नीतीश कुमार की राजनीतिक महानता है।

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी इससे पहले भी साफ कर चुके हैं कि वह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में जरूर है मगर उनका संपर्क नीतीश कुमार से है मान जी के गठबंधन में साजिश की बात वाले बयान को भी इसी अर्थ में देखा जा रहा है आपको बता दें कि जीतन राम मांझी नीतीश कुमार के समर्थक हैं वह बीजेपी से दूरी बनाकर रखते हैं।

धीरज रखें तेजस्वी यादव, वे बिहार के भविष्य

इसके कुछ मिनट बाद ही जीतन राम मांझी ने एक और ट्वीट करके तेजस्वी यादव के प्रति अपना सॉफ्ट कॉर्नर दिखाया जीतन राम मांझी ने ट्वीट करके तुझसे यादव को बिहार का भविष्य बताया उन्होंने यहां तक कहा कि सही वक्त पर सब कुछ हो जाएगा। आपको बता दें कि खरमास के बाद बिहार में मंत्री परिषद के विस्तार होने की संभावना है।

whatsapp-group

NDA के कुछ दलों ने चुनाव के दौरान घोपा खंजर

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि यह हकीकत है कि एनडीए के कुछ राजनीतिक दलों ने बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान पीठ में खंजर भोंकने का काम किया था लेकिन अभी तक उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई है।

google news

आपको बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान एलजेपी ने कई सीटों पर जेडीयू प्रत्याशी को हराने का काम किया है। भले ही एलजेपी बिहार विधानसभा में सिर्फ एक सीट जीती हो लेकिन उन्होंने नीतीश कुमार के प्रत्याशियों का खेल बिगाड़ने का काम किया

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,785FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles