शादी के मात्र 40 दिनों बाद पति हुए शहीद, सेना में लेफ्टिनेंट बन दी पति को श्रद्धांजलि

शादी के बाद मेहंदी का रंग भी फीका नहीं पड़ा था कि पति का साथ छूट गया। वैवाहिक जीवन महज 40 दिन जीया। इसके बावजूद करुणा सिंह ना टूटी और ना ही हिम्मत हारी। अब वो भी भारतीय सेना का हिस्सा बनने जा रही हैं। इंडियन आर्मी में इन्हें लेफ्टिनेंट के पद पर पोस्टिंग मिलने वाली हैं।

गौरमतलब है कि लेफ्टिनेंट करुणा सिंह के पति धर्मेंद्र सिंह चौहान युद्धपोत विक्रमादित्य हादसा 2019 में शहीद हो गए थे। पति की शहादत के बाद करुणा आगरा के कॉलेज में प्रोफेसर थीं। फिर वहां से रतलाम आ गईं और सास को संभाला। छोटी ननद की शादी करवाई। रतलाम में ग्रुप कैप्टन इरफान के सुझाव पर करुणा ने पति की तरह इंडियन आर्मी ज्वाइन करने की ठानी।

पिता का भी हो चुका है देहांत

करुणा सिंह जब ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त कर रही थी उसी दौरान इनके पिता का देहांत हो गया. वो वक्त करुणा सिंह के लिए बहुत ही कठिन था, इन्होंने 3 वर्षों में अपने परिवार में कई लोगों को खोया है लेकिन उन्होंने अपना हौसला कायम रखा और यह सोचा कि जब मैं ससुराल जाऊंगी तो वहां का माहौल खुशियों से भरा होगा लेकिन इनका दुर्भाग्य ही था कि वहां भी अपने पति का साथ नहीं मिला। करुणा ने कहा कि ग्रुप कैप्टन इरफान खान ने मुझे फौज में शामिल होने के लिए सबसे पहले प्रेरित किया। उसके बाद मैं प्रशिक्षण के लिए इंदौर चली गई।

अपने परिवार में चार सदस्यों को खोने के बाद भी करुणा ने हिम्मत नहीं हारी हालांकि वो टूटे जरूर थे। इनका वर्दी पहनना इनके लिए अपने पति को शादी का भेंट होगा, वो मेहनत करने लगी ताकि अपने पति को यह तोहफा दे सके, आज वह ट्रेनिंग कर रही है और बहुत जल्दी इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट बनेगी।

आपको बता दें कि करुणा सिंह आगरा कॉलेज में प्रोफेसर की नौकरी कर रही थी। उनके पति लेफ्टिनेंट धर्मेंद्र सिंह युद्धपोत विक्रमादित्य में हुए हादसे में शहीद हो गए थे।

Leave a Comment