Tuesday, October 3, 2023

महेश भूपति संग शाही जिंदगी गुजार रही हैं लारा दत्ता, शानदार बंगले की ठाठ बाठ देखें

मिस यूनिवर्स रह चुकी अभिनेत्री लारा दत्ता ने टेनिस स्टार महेश भूपति के साथ साल 2011 में शादी की थी। इन दोनों के शादी को करीब एक दशक पूरा हो गया। लारा दत्ता ने उनके और बेटी सारा के साथ गुजारे खास पलों से एक भरा वीडियो अपने स्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।

इस दौरान लारा दत्ता ने लिखा कि बहुत सारे उतार-चढ़ाव के साथ हमने एक दशक पूरा कर लिया। मैंने तुम्हें पाया और मैं जानती हूं कि तुमने मुझे आगे तक हमारा साथ ऐसे ही बना रहे। आगे उन्होंने Hastag लगाते हुए लिखा प्यार के 10 साल आपको बता दें कि अभिनेत्री लारा दत्ता ने टेनिस स्टार महेश भूपति के साथ 16 फरवरी 2011 को शादी के साथ फेरे लिए थे। यह दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी से काफी खुश हैं।

इसके साथ ही लारा दत्ता ने अपने खूबसूरत घर का एक प्यारा तस्वीर भी शेयर किया है। लारा और महेश का घर एक गोवा में है तो दूसरा घर मुंबई में है। मुंबई वाला घर बांद्रा के पाली हिल में है जो उन्होंने साल 2012 में खरीदा था। उनका घर भी परिवार की तरह बेहद शानदार और आलीशान है। लारा दत्ता और महेश भूपति सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। यह अपनी निजी जीवन की झलक फैंस के साथ साझा करते देखे जाते हैं।

whatsapp

एक इंटरव्यू के दौरान लारा दत्ता ने बताया कि जब उनकी बेटी सारा का जन्म हुआ तो उनकी जिम्मेदारी थी कि उसके शुरुआती सालों में मैं उसके साथ रहूं। यह मेरी प्राथमिकता भी थी इसलिए मैंने फिल्मों से ब्रेक लिया। आपको बता दें कि लारा दत्ता आखरी बार हॉटस्टार की हंड्रेड सीरीज में पुलिस का किरदार निभाते हुए नजर आई थी। कई साल बाद इसे उनके ऐक्टिंग कम बैक की तरह लिया जा रहा था।

लारा दत्ता ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि महेश और मैं इस बात के लिए बिल्कुल स्पष्ट थे कि हम दोनों में से कोई एक हमेशा बेटी सायरा के पास रहेगा। इसके अलावा उन्होंने अपने करियर के बारे में बात करते हुए बताया कि वह किसी दमदार भूमिका के इंतजार में है। खास करके उस रोल के इंतजार में जिससे महिला का किरदार मजबूत हो। आपको बता दें कि लारा दता सिर्फ मॉडल या अभिनेत्री की नहीं बल्कि एक बिजनेस वूमेन भी हैं।

google news

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,877FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles