CRPF Jawan Sonu Ahlawat: गणतंत्र दिवस के मौके पर हरियाणा के जींद जिले के गांव लाजवाना खुर्द निवासी सीआरपीएफ जवान सोनू अहलावत को दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया. सोनू के गांव लाजवाना खुर्द में खुशी का माहौल है आपको बता दें कि मौजूदा समय में सोनू श्रीनगर में तैनात है.

लंबे तगड़े सोनू 2012 में सीआरपीएफ का हिस्सा बने थे. सोनू आतंकवादियों पर शेर की तरह झपकते हैं. इन्होंने 26 जनवरी 2019 को जम्मू में आतंकवादियों से दो-दो हाथ किए थे.

इस मुठभेड़ में सोनू गंभीर रूप से चोटिल हुए थे. लेकिन उनका हौसला नहीं टूटा और मौत से डरे बगैर मोर्चे पर डटे रहे इस दौरान सोनू कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनू अब तक विभिन्न मुठभेड़ों में अपनी टीम के साथ ऑपरेशन में 58 आतंकवादियों को ठिकाने लगा चुके हैं.


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों पुरस्कार मिलने के बाद सोनू के पिता रणबीर सिंह ने कहा कि उन्हें अपने बेटे पर गर्व है. वे भाग्यशाली हैं, जो बेटा देश की रक्षा कर रहा है.