पूरे बिहार में खुलेगा कृषि क्लिनिक, किसानो को मिलेगा ये सब फायदा, युवाओं को भी मिलेगा रोगगार

Krishi Clinic In Bihar: बिहार में अब कृषि क्लीनिक खुलने वाले हैं. कृषि क्षेत्र में इससे व्यापक बदलाव होगा और किसानों की आमदनी बढ़ेगी. कृषि क्लीनिक का नैतिक उद्देश्य किसानों को सरकारी योजनाओं में लाभ दिलाने का एक प्रयास के रूप में देखा जा रहा है. आपको बता दे कि बिहार में किसानों और कृषि विकास के लिए राज्य के सभी 534 प्रखंडों में क़ृषि क्लीनिक खोलने की तैयारी की जा रही है. सबसे पहले पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत 202 प्रखंडों में इसकी शुरुआत होगी और इसमें इन विषयों में पढ़े युवाओं को मौका मिलेगा.

इन युवाओं को दिया जाएगा मौका

पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत बेगूसराय जिले में भी इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है. अप्रैल महीने से कृषि क्लीनिक खोलने की तैयारी शुरू कर दी जाएगी. बिहार राज्य कृषि विभाग ने इसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली है. जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान विषय से स्नातक की डिग्री हासिल करने वाली युवाओं के लिए जिला कृषि विभाग क्लीनिक खोलने की सब्सिडी प्रदान करेगी. युवाओं को रोजगार भी मिलेगा.

बेगूसराय में खुलेंगे 10 कृषि क्लिनिक

बेगूसराय कृषि विज्ञान के सहायक निर्देशक रीमा कुमारी ने कहा कि जिले के सभी अनुमंडल में दो दो यानि की टोटल 10 कृषि क्लीनिक खोले जाएंगे. इसके लिए कुल 5 लाख की लागत में कृषि विभाग के तरफ से 40 परसेंट अनुदान की व्यवस्था की गई है.

एक कृषि क्लीनिक खोलने में 5 लाख रुपए तक का खर्च आएगा. ऐसे में सहायता राशि यानी 40 फ़ीसदी का भुगतान दो किस्तों में किया जाएगा. आवेदको का चयन जिला स्तरीय गठित समिति द्वारा निर्धारित समय में किया जाएगा.

whatsapp channel

google news

 

कृषि क्लीनिक खोलने से किसानों को होगा फायदा: Krishi Clinic In Bihar

कृषि क्लीनिक में किसानों को उनकी समस्याओं का समाधान मिलेगा. अगर किसान को खेत में दवा के छिड़काव की जरूरत होगी तो कृषि क्लीनिक के माध्यम से दवा का छिड़काव कराया जाएगा. राज्य में खुल रहा है कृषि क्लिनिक को लेकर विभाग का दावा है कि बिहार देश का पहला ऐसा राज्य है जहां पर किसानों के लिए इस तरह की बेहतरीन सुविधा शुरू की जा रही है.

यहां पर किसानों को मिट्टी जांच से लेकर, विश्लेषण किट और रोग से संबंधित सुझाव और पौधा संरक्षण से संबंधित जानकारी किसानों को दी जाएगी. कृषि क्लीनिक खोलने से किसानों को काफी फायदा होगा और उनके खेती से संबंधित परेशानियां दूर होगी.

Share on